तंबाकू के सेवन से होती है जानलेवा बीमारियां- उपायुक्त
पंचकूला 31 मई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि तंबाकू का सेवन या इसका किसी भी रूप में इस्तेमाल करने से एक नहीं, बल्कि कई तरह की जानलेवा बीमारियां होने का खतरा बना रहता है। तंबाकू का एक बार का मजा जिंदगी भर की सजा बन सकता है। इसलिए तंबाकू के नुकसान को जानते हुए भी दुनिया भर में बड़ी संख्या में लोग तंबाकू का सेवन किसी न किसी रूप में कर रहे हैं और जानलेवा बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं।
उपायुक्त ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसमें लोगों को इसके गुरेज रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तंबाकू और इससे बने पदार्थों का सेवन करने के कारण फेफड़ों का कैंसर, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन, लिवर कैंसर, मुंह का कैंसर, डायबिटीज का खतरा, हृदय रोग कोलन कैंसर और महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर जैसी कई प्रकार की गंभीर बीमारियां हो जाती हैं। इन बीमारियों के बारे में सोचते हुए जो लोग तंबाकू या फिर उससे बनने वाले पान मसाले और सिगरेट का सेवन कर रहे हैं, उन्हें तंबाकू का सेवन करना छोड़ देना चाहिए। यह ना केवल उनके स्वास्थ्य के लिए बल्कि उनके आस-पास रहने वाले लोगों को इससे होने वाले नुकसान से बचाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि कोटपा 2003 कानून की धारा 4 के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना प्रतिबंधित है व इसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। धारा-5 के अंतर्गत किसी भी तंबाकू उत्पाद का प्रत्यक्ष अथवा परोक्ष विज्ञापन नही किया जा सकता है और किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद का प्रचार भी नही किया जा सकता, जिस पर जुर्माना व कैद का प्रावधान है। धारा-6 के अंतर्गत किसी भी नाबालिग को तंबाकू उत्पाद बेचने या उससे बिकवाने पर प्रतिबंध है। इस बारे सभी तंबाकू उत्पाद विक्रेता दुकानों पर बोर्ड लगाना भी अनिवार्य है, जिसका उल्लंघन करने पर जुर्माने का प्रावधान है। इसी धारा के अंतर्गत किसी भी शिक्षण संस्थान की बाहरी सीमा के 100 गज के दायरे के भीतर तंबाकू उत्पाद बेचने पर प्रतिबंध है और उल्लंघन करने पर जुर्माना है।
उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे प्रण लें कि अपने जीवन में तम्बाकू का सेवन नहीं करेंगे और इसके साथ-साथ समाज के अन्य वर्गों को भी इसके लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने तम्बाकू के सेवन से होने वाली हानियां और तम्बाकू की लत को छोडने के तरीको को लेकर विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि तम्बाकू के सेवन से स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और आज के महामारी के समय जब कोरोना ने मनुष्य के फेफड़ों पर बुरा प्रभाव डाला है, ऐसे में तम्बाकू का बीड़ी या सिगरेट के रूप में सेवन करना घातक है।