IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू सिविल सर्जन ने अधिकारियों की के साथ की बैठक

-डेंगू को लेकर कडे कदम उठाने के दिये निर्देश

For Detailed News-


पंचकूला, 20 अक्तूबर- सिविल सर्जन, पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार ने जिले के सभी अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें जिला पंचकुला में बढ रहे डेंगू बुखार के मामलों के बारे में विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर सिविल सर्जन ने सभी अधिकारियों से सम्बधित एरिया की स्थिति की जानकारी ली तथा डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू किये जा रहे उपायों का अवलोकन किया।


सिविल सर्जन ने बताया कि  सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि वे अपने अधीनस्थ एरिया में डेंगू बुखार की रोकथाम हेतू सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि अभी तक नागरिक अस्पताल में कुल 1150 डेंगू बुखार के कन्फर्म केसिज पाए गए है, जिसमें से 799 (69 प्रतिशत) मामले आस-पास के राज्यों से सम्बधित है जैसे पंजाब, चण्डीगढ इत्यादि। जिला पंचकुला से सम्बधित 351 ( 31 प्रतिशत) मामले पाये गये है। ये मामले पंचकुला के विभिन्न एरिया जैसे सैक्टर- 4, 7, 10, 11, 15, 19, 20, 21, 26, पुराना पंचकुला, रैली, अभयपुर, बुढनपुर, हरिपुर इत्यादि में पाये गये है। इसके अतिरिक्त सूरजपुर, पिंजौर, मढावाला, कालका, कोट और बरवाला एरिया से भी कुछ केसिज पाये जा रहे है।  


उन्होंने बताया कि पडोसी राज्यों से जैसे पंजाब, चण्डीगढ आदि से नागरिक अस्पताल, सैक्टर-6 में लगातार काफी संख्या में डेंगू के सस्पैक्टिड व कन्फर्म मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। इनमे से काफी मामले जीरकपुर, बलटाना, डकोली, पीरमछल्ला, मुबारकपुर, दफरपुर, लौहगढ, डेराबस्सी इत्यादि एरिया से सम्बधित है। उनहोंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मोहाली को इस बारे पत्र व ई-मेल द्वारा अवगत करवा दिया गया है। सभी मामलों का रोजाना विवरण भी सम्बधित राज्यों को  ई-मेल द्वारा भेजा जा रहा है ताकि सम्बधित एरिया मे डेंगू बुखार की रोकथाम के उपाय किये जा सके। जिला पंचकुला के नागरिक अस्पताल में डेंगू बुखार के मरीजों की बढती संख्या को मध्यनजर रखते हुए 10 बेड इमरजैंसी एरिया में बढाए गये है तथा 12 बेडो का नया वार्ड बनाया गया है। इसके अतिरिक्त प्लेटलैटस की बढती हुई मांग को मध्यनजर रखते हुए प्लैटलैट अलग करने की एक और ;।चीमतमेपे डंबीपदमद्ध लगाई गई है।

https://propertyliquid.com


सिविल सर्जन, पंचकुला द्वारा डेंगू बुखार के लक्षणों व इससे बचाव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डेंगू के मच्छर का नाम एडीज है तथा यह काले रंग का होता है एवं इसके शरीर पर सफेद धब्बे होते है। यह दिन के समय काटता है। घर के आस पास पानी इक्टठा न होने दें। घर के अन्दर व बाहर पानी 7 दिन से अधिक न खडा होने दें क्योकि मादा मच्छर खडे पानी में ही अन्डे देती है। सप्ताह में रविवार को ड्राईंग डे के तौर पर मनाया जाये यानि हर रविवार को पानी के सभी बर्तानों जैसे टंकियोंए घडेए कूलरए गमलेए कन्टेनर को खाली करें। बेकार पडें टायर व कन्सतर इत्यादि को नष्ट कर दें। शरीर को कपडों से पूरी तरह ढककर रखें। पानी के बतर्ना को अच्छी तरह ढककर रखें। घरों की खिडकियों तथा दरवाजों पर जालियाॅं लगवायें। सोेते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।एक जगह रूके हुए पानी में मिटटी को तेल या काला तेल डाल दे।  

 
सिविल सर्जन, पंचकुला, डाॅ0 मुक्ता कुमार व जिला मलेरिया मलेरिया पंचकूला डाॅं0 राजीव नरवाल तथा अनिता वासुदेवा बायोलोजिस्ट ने बताया कि मलेरिया व डेंगू रोकथाम हेतु हाई .रिस्क एरिया जैसे राजीव कालोनीए इन्दिरा कालोनीए सैक्टर-6, 7, 8, 9, 10, 11, 15, 20, 21, 26, पुराना पंचकुला, रैली, अभयपुर, बुढनपुर, हरिपुर इत्यादि एरिया में पाये गये डंेगू केसिज के घरों में फोगिंग करवा दी गई है। इसके अतिरिक्त एंटी लारवा दवाई का छिडकाव भी किया जा रहा है। पाॅजिटिव मरीजों के एरिया में सोर्स रिडक्शन गतिविधियां भी की जा रही है।  आई0 ई0 सी0 एक्टिीविटीज के तहत बचाव के तरीकों से सम्बन्धित पम्फलैटस बाटें जा रहे हैं तथा स्वास्थ्य शिक्षा दी जा रही हैं।


सिविल सर्जन पंचकूला डा0 मुक्ता कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि डेंगू की रोकथाम में जनता विभाग का पूरा सहयोग करे ताकि जिला पंचकूला में डेंगू पर नियन्त्रण किया जा सके।