डा. पवन सैनी प्रगतिशील किसानों से बातचीत करते हुए।
पंचकूला 1 अक्तूबर- प्रदेश भाजपा संगठन की ओर मनोनित सदस्य एवं पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने जिला के एफपीओ व प्रोग्रेसिव किसानों के प्रतिनिधि मण्डल से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से पास किए गए कृषि बिल किसानों की आर्थिक आजादी का पैगाम लेकर आए है। इसलिए किसानों को किसी प्रकार की चिंता नहीं करनी चाहिए।
डा. सेैनी लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में प्रगतीशील किसानों की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि बिलों में किसानों का रत्तीभर भी नुकसान नहीं है। इनसें न तो मंडी बंद होगी ओर न ही एमएसपी बंद होगा। उन्हांेने कहा कि सरकार ने किसानों के लिए आजादी के द्वार खोले हैं और अब किसान अपनी फसल को कहीं भी बेच कर मुनाफा कमा सकता है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने उन्हें पंाच जिलों के किसानों से बातचीत करने की जिम्मेवारी सौंपी है। इनमें पंचकूला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल,, अम्बाला शामिल है। वे लगातार इन जिलों के किसानों से बातचीत कर किसानों को इन कृषि अध्यादेशों के बारे में वास्तविक रूप से अवगत करवाएगें। उन्होंने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार केवल किसानों के लाभ के लिए सोचते है। इसलिए सरकार ने आलु, प्याज, टमाटर आदि सब्जियों का एमएसपी लागू कर दिया है।
डा. सैेनी ने कहा कि सरकार किसानों के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना लेकर आई। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया गया ताकि किसान अपनी फसल को आसानी से मंण्डियों तक ला सके। इस प्रकार अब हर गांवों को चोड़ी एंव मजबूत सड़क से जोड़ा गया है। इसके अलावा उज्जवला योजना से हर घर में गैस सिलेण्डर पहंुचा कर गृहणियों को अनेक बीमारियों से निजात दिलवाई।
उन्होंने कहा कि विपक्ष किसानों को गुमराह करने का कार्य कर रहा है। सरकार ने किसान हित में दमदार फैसले लिए है। उन्होंने कहा कि – मण्डी व एमएसपी ज्यों की त्यों तो फिर झगड़ा क्यों- यह किसानों को सोचने की बात है। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का फसल खरीद एक सप्ताह पहले शुरू करने पर आभार जताया।
इस मौके पर पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, वीरेन्द्र राणा, मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित जिला के कई प्रगतीशील किसान उपस्थित रहे।