Centre for Human Rights and Duties, PU commemorated National Legal Services Day

ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे किए गए हैं स्थापित-उपायुक्त महावीर कौशिक

– स्वास्थ्य विभाग को रात्रि के समय रैन बसेरों में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के दिये निर्देश

– खुले आसमान के नीचे सोया पाए जाने वाले लोगों को रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करने की, करी अपील

For Detailed News-

पंचकूला, 17 जनवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि ठंड के मौसम में जिला में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने को विवश न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से जिला में 10 जगहों पर रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जिसमें 150 लोगों के रहने की व्यवस्था की गई है।


महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इन रैन बसेरों में लोगों के रहने की व्यवस्था की समीक्षा की।


उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि रात्रि के समय पुलिस गश्त के दौरान यदि वे किसी भी महिला या पुरूष को खुले आसमान के नीचे सोता हुआ पाएं तो उन्हें प्रशासन द्वारा स्थापित रैन बसेरों में लेजाने की व्यवस्था करें ताकि जिन व्यक्तियों के पास रात्रि के समय सोने के लिए स्वयं की कोई जगह नहीं है, वे इन रैन बसेरों में रह सकें। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पोर्टा कैबिन की व्यवस्था की गई है, जिसमें लोगों को गद्दे, रजाई, तकिया तथा बाथरूम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि डाॅक्टरों की मोबाइल टीम द्वारा रात्रि के समय रैन बसेरों में जाकर वहां रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की जांच करें।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि पंचकूला सेक्टर 5 बस स्टैंड में रैन बसेरा स्थापित किया गया है जिसमें 40 लोगो के रहने की व्यवस्था है। इसके अलावा सेक्टर 8 में ट्रैफिक लाईट प्वाइंट के समीप 20 लोगो की क्षमता वाला, माजरी चैंक पर यमुनानगर रोड पर 30 लोगों की क्षमता, लेबर चैंक के समीप 10 लोगों की क्षमता वाला और सकेतड़ी में बस सटैंड के समीप 10 लोगों की क्षमता का रैन बसेरा स्थापित किया गया है। इसी प्रकार कालका में रेलवे स्टेशन और रामबाग रोड पर 10-10 लोगों व पिंजौर में बस स्टैंड पर व रतपुर कालौनी में 10-10 लोगों की क्षमता वाले रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।

https://propertyliquid.com


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि रेडक्रास भवन सेक्टर 15 में भी 15 बैडस की व्यवस्था की गई है, जहां पर रूकने वाले व्यक्तियों के लिए रहने के साथ-साथ खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने आम जन से अपील की है कि यदि वे किसी भी महिला व पुरूष को रात के समय खुले आसमान के नीचे सोया हुआ पाएं तो प्रशासन द्वारा संचालित रैन बसेरे में रहने के लिए प्रेरित करें व उन्हें वहां तक पहुंचाने में उनकी सहायता करें।


बैठक में एसडीएम ऋचा राठी, नगराधीश गौरव चैहान, एसीपी उमेद सिंह, श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, उप नगर निगम आयुक्त दीपक सूरा, सिविल सर्जन कार्यालय से डाॅ. भावना व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।