*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांसद सुनीता दुग्गल करेंगी बतौर मुख्यातिथि शिरकत : उपायुक्त

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल आयोजित, उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने किया ध्वजारोहण

For Detailed

ऐलनाबाद, 13 अगस्त।जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए शनिवार को स्थानीय अतिरिक्त अनाजमंडी में फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने ध्वजारोहण किया तथा मार्चपास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन उपमंडल ऐलनाबाद में किया जाएगा। समारोह में सिरसा लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुनीता दुग्गल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर परेड, पीटी शो व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने तिरंगा यात्रा भी निकाली, जिसमे अधिकारियो, गणमान्य व्यक्तियों, बच्चों ने भाग लिया। उपायुक्त ने सभी से तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की। उपायुक्त ने कहा कि नागरिक 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र घ्वज अवश्य फहराएं।

ttps://propertyliquid.com/