29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कोरोना वायरस : आवश्यक वस्तुओं संबंधी शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित

सिरसा, 26 मार्च।

पैट्रोल-डीजल,गैस,खाद्य पदार्थ व सब्जियों के संबंध में शिकायत हैैल्प लाइन नम्बर- 01666-248422 पर कर सकते हैं


          उपायुक्त रमेश चंद बिढान ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम व इसे फैलाव को रोकने के लिए लॉकडाउन के दौरान आमजन को आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता में किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो इसके लिए प्रशासन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुगमता से नागरिकों को हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके लिए पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियों से संबंधित शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 बनाया गया है। कोई भी नागरिक उक्त वस्तुओं के सप्लाई से संबंधित शिकायत कर सकता है।


              उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पैट्रोल-डीजल, गैस, खाद्य पदार्थ व सब्जियां न मिलने या दुकानदार द्वारा अधिक राशि लेने या कम वजन आदि की शिकायतों के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका हेल्पलाइन नम्बर 01666-248422 है। जिला का कोई भी नागरिक इस हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी शिकायत कर सकता है, जिसका तुरंत समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन पर प्रात: 8 से रात 8 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे लॉकडाउन में प्रशासन का सहयोग करें तथा घरों में रहकर स्वयं व अपने परिवार को सुरक्षित करें।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!