राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन कल 14 दिसंबर को सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से निकाली जायेगी भव्य शोभा यात्रा

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता होंगे मुख्य अतिथि


– विभिन्न सेक्टरों से होती हुई सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम मे होगी संपन्न

For Detailed News-

पंचकूला, 13 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता कल 14 दिसंबर को जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अंतिम दिन दोपहर 1 बजे पंचकूला के सेक्टर 2 स्थित श्री राम मंदिर से शुरू होने वाली विशाल शोभा यात्रा के अवसर पर मुख्य अतिथि होंगे।


इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संचालक श्री संदीप चुघ ने बताया कि इस विशाल शोभा यात्रा का आयोजन जिला प्रशासन पंचकूला और श्री कृष्ण कृपा परिवार पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है।


उन्होंने बताया कि यह विशाला शोभा यात्रा सेक्टर 2 श्री राम मंदिर से शुरू होकर कर सेक्टर 4, सेक्टर 11, सेक्टर 10, सेक्टर 9 तथा सेक्टर 8, सेक्टर 8-7 डिवाईडिंग और गीता चैंक (शाॅलीमार) से होते हुए सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधुनष आॅडिटोरियम में संपन्न होगी। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न सेक्टरों की मार्किटस एसोसिएशनों द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा और शिव मंदिर सेक्टर 9 में गीता पूजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में श्रीमदभगवद् गीता, भगवान श्री राम, श्री कृष्ण और गणपति जी के रूप को दर्शाती आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जायेंगी और इसके साथ-साथ कलाकारों द्वारा लाईव भजन और नृत्य प्रस्तुति दी जायेगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि पूरी शोभा यात्रा के दौरान भाव रसिका सीमा जी अपनी टीम के साथ भजन गायन करेंगी।