*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल रजिस्ट्रर्ड ट्रस्ट के सहयोग से लघु सचिवालय के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 14 जुलाई –            आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी पंचकूला एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल रजिस्ट्रर्ड ट्रस्ट के सहयोग से लघु सचिवालय के प्रांगण में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर और प्रमाण पत्र देकर उनको प्रोत्साहित किया। उनके साथ नगराधीश सिमरनजीत कौर भी उपस्थित थी।


एसडीएम पंचकूला श्रीमती ऋचा राठी ने बताया कि इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में नागरिक अस्पताल के डाॅक्टर मनोज त्यागी की टीम द्वारा 58 यूनिट रक्त एकत्रित की गई।


श्रीमती ऋचा राठी ने कहा कि हर व्यक्ति का नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह छह महीने में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करें क्योंकि मनुष्य के लिये रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं  है। रक्तदान शिविर में दिया गया खून जरूरत पड़ने पर जरूरतमंद व्यक्ति को देकर उसकी जान बचाई जा सकती हैं। उन्होंने युवाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे बढकर कोई पुण्य नहीं है।  


जिला रेडक्रॉस सोसायटी की सचिव सविता अग्रवाल ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में कोरोना महामारी और दुर्घटनाओं की वजह से लोगों में रक्त की काफी कमी देखने में आई है। रक्तदान शिविर का उद्देश्य खून की कमी की वजह से जूझ रही जिंदगियों को इस रक्तदान शिविर में एकत्रित खून देकर उनके जीवन को बचाना है। उन्होंने बताया कि श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल रजिस्ट्रर्ड ट्रस्ट पंचकूला काफी लंबे समय से रक्तदान शिविर के माध्यम से अस्पतालों और जरूरतमंद लोगों तक रक्त पंहुचाकर मानवीय सेवा कर रहा है।


इस अवसर पर श्री शिव कावड़ महासंघ चेरिटेबल रजिस्ट्रर्ड ट्रस्ट पंचकूला के प्रधान राकेश संगर, सचिव राजेश शर्मा, ट्रस्ट पैटर्न दीपक शर्मा, लक्ष्मण रावत और ट्रस्ट के काॅर्डिनेटर गुलशन, नागरिक अस्पताल की टीम में जितेंद्र कुमार, जसबीर, भारती, गीता व विकास सहित रेडक्राॅस के कर्मचारी व अन्य रक्तदाता उपस्थित थे।