*Chandigarh MC's F&CC approves key welfare projects, tackles city maintenance & stray cattle concerns*

जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला 12 फरवरी- जिला में परिवार पहचान पत्र बनाने के कार्य में तेजी लाने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने की।


अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि परिवार पहचान पत्र सरकार का ड्रीम प्रोजैक्ट है जिसकी लगातार मुख्यमंत्री द्वारा समीक्षा की जा रही है। इसलिए सभी अधिकारी व संस्थाए पूर्ण सहयोग कर जिला के सभी नागरिकों के पहचान पत्र बनवाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ी गई है। इनमें वृद्धावस्था, पैंशन, विधवा, एवं अन्य सहायताओं के साथ साथ रोजगार संबधी योजनाएं भी क्रियान्वित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की इन योजनाओं का लाभ वर्तमान एंव भविष्य में परिवार पहचान पत्र के साथ ही मिलेगा।


अतिरिक्त उपायुक्त ने रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिशन के प्रतिनिधियों से अपील की वे परिवार पहचान पत्र को लेकर लोगों को जागरूक करें ताकि इस अभियान के तहत जिला में शत प्रतिशत परिवारों के पहचान बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र काॅमन सर्विस सैंटर व सरल केन्द्रो पर बनाए जा रहे हैं। परिवार पहचान पत्र के बन जाने से भ्रष्टाचार में कमी आएगी और लोगों को योजनाओं का लाभ भी सीधे रूप से मिलेगा।

https://propertyliquid.com


बैठक में डीआईओ सतपाल शर्मा, सीएमजीजीए टिंवकल, ईओ नगर निगम अशोक कुमार सहित विभिन्न रेजिडेंस वेल्फेयर एसोसिएशन एवं नगर निगम के अधिकारियों ने भाग लिया।
फोटो कैप्शन- परिवार पहचान पत्र को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा।