*जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में करवाई जाएंगी 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए*
*परिषद द्वारा करवाई जा रही इन प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर निखारें अपनी प्रतिभा-जिला बाल कल्याण अधिकारी*
*14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया जायेगा सम्मानित*
पंचकूला, 6 अक्तूबर- जिला बाल कल्याण परिषद् के प्रधान एवं उपायुक्त श्री सुशील सारवन के निर्देशानुसार इस वर्ष जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस 2023 के उपलक्ष्य में 21 विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताए करवाई जाएंगी। ये प्रतियोगिताएं 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक सैक्टर 4 स्थित सतलुज पब्लिक स्कूल तथा 17 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक प्राचीन शिव मन्दिर, सैक्टर 9, पंचकूला में आयोजित करवाई जाएगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी श्री भगत सिंह ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के लिए 4 विभिन्न समूह बनाए गए है, जिसमें प्रथम समूह कक्षा 5वीं तक होगा और दूसरे ग्रुप में छठीं से 8वीं, तीसरे ग्रुप में 9वीं से 10वीं तथा चैथे ग्रुप में 11वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि 13 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में रंगोली, कार्ड मेंकिग, दीया, केंडल डेकोरेशन, थाली पूजन, क्लश डेकोरेशन, क्ले माल्डिंग, लिखावट हिन्दी व इंग्लिश, फैंसी ड्रेस तथा प्रशनोतरी प्रतियोगिताओं व 16 अक्तूबर को पोस्टर मेकिंग, लिखावट हिन्दी, इंग्लिश, डैकलामेशन कान्टैक्स का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार 17 अक्तूबर को आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में फैंसी ड्रेस, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, सोलो क्लासिकल नृत्य, 18 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, फन गेम्स ( लडके), फन गेम्स (लडकियां), 19 अक्तूबर को ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य और 20 अक्तूबर को देश भक्ति ग्रुप संगीत, सोलो गायन, ग्रुप नृत्य, सोलो नृत्य, सोलो क्लासिकल नृत्य, एक्ट प्ले/थियेटर प्ले का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बच्चों के अभिभवकों से आह्वान करते हुए कहा कि परिषद द्वारा करवाई जा रही प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। उन्होंने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा।