जिला के सभी डिपूस्थल पर आमजनों को उपलब्ध करवाए जा रहा है तिरंगा-जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक
-उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति तिरंगा के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीदा जा सकता है तिरंगा
– कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये नहीं कर सकता बाध्य-नीरज शर्मा
पंचकूला, 20 अगस्त- आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चलाए जा रहे हर घर तिरंगा अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए डिपूस्थल को तिरंगा बिक्री केन्द्र के रूप में प्रयोग करते हुये खाद्य एंव पूर्ति विभाग द्वारा तिरंगा झण्डा उचित रेट पर आसानी से उपलब्ध करवाया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा ने बताया कि कार्यालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्ड धारक को तिरंगा खरीदने के लिये बाध्य नहीं करेगा और कार्डधारक को उसकी पात्रता के अनुसार राशन वितरण करेगा।
उन्होंने कहा कि अगर कोई व्यक्ति या कार्डधारक अपनी इच्छा से तिरंगा खरीदना चाहे तभी डिपूधारक उसको तिरंगा बेचेगा और सरकार द्वारा निर्धारित दर के अनुसार उस व्यक्ति से रूपये लेगा। अगर कोई भी डिपूधारक किसी भी कार्डधारक पर तिरंगा खरीदने के लिए अनुचित दबाव डालता है या कार्डधारक को तिरंगा न खरीदने पर उनको पात्रता के अनुसार राशन जारी नही करता है तो कार्डधारक पंचकूला केन्द्र के लिए श्री इन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाइल नम्बंर 95821-77835, बरवाला केन्द्र के लिए श्री राजकुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94162-79180, रायपुर रानी केन्द्र के लिए श्री देवेन्द्र कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 94664-58075 तथा कालका केन्द्र के लिए श्री निर्मल कुमार निरीक्षक मोबाईल नम्बर 76888-97007 पर उस डिपूधारक की शिकायत दर्ज करवा सकता है ताकि सम्बंधित डिपूधारक के खिलाफ आगामी आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला के 4 पी0आर0 केन्द्र के माध्यम से 33000 झण्डें ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की 121 उचित मूल्य की सरकारी दूकानों पर उपलब्ध करवाये गये है। पीर0आर0 केन्द्र पंचकूला के लिए 10,000 झण्डें, बरवाला केन्द्र के लिए 4,000 झण्डें, कालका केन्द्र के लिए 10,000 झण्डें एंव रायपुर रानी केन्द्र के लिए 9,000 झण्डें भेजे गयें है। सभी उचित मूल्यों की दूकानों पर आमजनों के लिए तिरंगें झण्डें मिलनें शुरू हो चुके है। उन्होंने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत आमजनता उचित मूल्य की दुकानों से 20 रूपये प्रति झण्डा (बिना डण्डा) के हिसाब से अपनी स्वेच्छा से खरीद सकते है।
उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में क्षेत्रीय अम्लें को पूर्व में भी दिशा-निर्देश जारी किये जा चुके है कि कोई भी डिपूधारक किसी पात्र लाभार्थी कार्डधारक को को तिरंगा खरीदने के लिए बाध्य नही करेगा बल्कि उसकी स्वेच्छा से झण्डा बेचेंगा।