जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2023, कक्षा 6 के लिये पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में किया गया बदलवा
* अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की नहीं आवश्यकता*
पंचकूला, 21 अप्रैल- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली के प्रिंसिपल श्री रूपचंद ने बताया कि 29 अप्रैल को कक्षा 06 में प्रवेश के लिये होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा-2023 के लिये पंचकूला ब्लाक के दोनों परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया गया है।
श्री रूपचंद ने बताया कि पंचकूला ब्लाॅक के दोनों परीक्षा केन्द्र हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा होने के कारण परिवर्तित कर दिए गए हैं। परीक्षा केन्द्र सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-12ए पंचकूला को बदलकर संस्कृति राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-26 पंचकूला कर दिया है और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैक्टर-06 को बदलकर राजकीय मिडल स्कूल सैक्टर-4 (नजदीक एम.सी.आफिस) कर दिया है।
उन्होंने बताया कि अभ्यार्थियों को दोबारा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है। अभ्यर्थी नए परीक्षा केन्द्र पर दी गई सूचना के अनुसार समय पर पहुंचकर परीक्षा में शामिल हो सकते है।