गीता के दिव्य संदेश का अनुसरण करते हुए आज भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष
-गीता हमारे कण-कण में बसी है और गीता का हर श्लोक हमे नई प्रेरणा देता है-ज्ञानचंद गुप्ता
-विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव का किया शुभारंभ
– श्री गुप्ता ने लोगों से अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करने का किया आहवान
पंचकूला, 2 दिसंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गीता के दिव्य संदेश का अनुसरण करते हुए आज भारत पुनः विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि गीता हमारे कण-कण में बसी है और गीता का हर श्लोक हमे नई प्रेरणा देता है।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 14 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल तथा एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने महाविद्यालय में विभिन्न स्कूलो, महाविद्यालयों तथा स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इसके उपरांत उन्होंने महाविद्यालय के प्रांगण में मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित महायज्ञ में आहूतियां डाली।
श्री गुप्ता ने जिला स्तरीय गीता जयंती समारोह के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में स्कूल, काॅलेज और हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है ताकि गीता के संदेश का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार हो और लोग गीता ज्ञान को अपने जीवन में अपनाएं ।
श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण द्वारा कुरूक्षेत्र की पावन धर्रा पर लगभग 5100 वर्ष पूर्व दिया गया गीता का दिव्य संदेश आज भी उतना ही प्रासंगिक है, जितना उस समय था। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति गीता पर आधारित है और हिन्दु शास्त्रों में गीता को सबसे अधिक पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण ने संदेश दिया था कि ‘‘ मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए और फल की चिंता नहीं करनी चाहिए’’। उन्होंने कहा कि गीता के 18 अध्यायों में संस्कृत में 700 श्लोक हैं और हर श्लोक हमारे जीवन में नया संदेश देता है। उन्होंने कहा कि आज गीता का प्रचार-प्रसार न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व में हो रहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा लगभग सभी भाषाओं में गीता का अनुवाद भी हो चुका है।
उन्होंने कहा कि गीता उपदेश से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए और इसी उद्देश्य को लेकर हरियाणा विधानसभा में भी श्रीमदभाग्वदगीता तथा भगवान श्री कृष्ण रथा स्थापित किया गया है ताकि चुने हुए प्रतिनिधि जब भी विधानसभा आएं गीता का संदेश याद रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों के फलस्वरूप अतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव दुनिया के अनेक देशों में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में भी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केदारनाथ, बदरीनाथ, श्री राम मंदिर अयोध्या, श्री कृष्ण मंदिर अध्योध्या जैसे अनेक तीर्थ स्थलों का जीर्णोद्धार किया गया है। उन्होंने लोगों से आहवान किया कि वे अपने जीवन में गीता के संदेश को धारण करें और बिना फल की इच्छा करते हुए कर्म करते जाएं।
इस मौके पर हरियाणा सूचना, जन संपर्क एवं भाषा विभाग तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा गीता तथा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, ऋतु गोयल, सुनीत सिंगला श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड सचिव शारदा प्रजापति, श्याम लाल बंसल, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग और स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।