गणतंत्र दिवस : फाइनल रिहर्सल का आयोजन, बच्चों ने दी रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
-नायब तहसीलदार अजय कुमार ने किया ध्वजारोहण व परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की ली सलामी
खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस को हर्षोल्लास व जज्बे के साथ मनाने के लिए रविवार को गंणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। तहसीलदार ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया व मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान बच्चों ने बड़़े ही उत्साह व उमंग के साथ फाइनल रिहर्सल में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। सेवानिवृत नायब तहसीलदार बीएम नागर ने खूबसूरती से मंच का संचालन किया।
नायब तहसीलदार अजय कुमार ने बताया कि खंड स्तर पर 72 वा गणतंत्र दिवस समारोह स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस की फाइनल रिहर्सल की गई, जिसमें बच्चों ने फुल ड्रेस में रिहर्सल की। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर एसडीएम दिलबाग सिंह ध्वजारोहण करेंगे व परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की फाइनल रिहर्सल मैं विभिन्न स्कूल के छात्र छात्राओं ने पीटी परेड, समूह गान, डंबल,लेजियम व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नायब तहसीलदार ने फाइनल रिहर्सल में बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम की प्रशंसा करते उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर एचएचओ राधेश्याम शर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी ऋषि कुमार, राधा कृष्ण, पिं्रसिपल राजेंद्र प्रसाद गोदारा, सोहन लाल, जय प्रकाश सहित विभिन्न स्कूल के इंचार्ज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।