29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

विधानसभा चुनाव के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का हुआ द्वितीय रेंडमाइजेशन

सिरसा, 11 अक्तूबर।


              विधानसभा आम चुनाव 2019 के मद्देनजर शुक्रवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला की सभी पांचों विधानसभा के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी, सभी सामान्य पर्यवेक्षक, पांचों विधानसभा क्षेत्रों के आरओ व सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम मशीनों का रैंडेमाईजेशन किया गया।


              जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि रेंडमाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी इसमें किसी प्रकार की कोई आशंका या गलती की संभावना नहीं है। इसी प्रक्रिया के तहत बूथ स्तर पर ईवीएम व वीवीपैट निर्धारित की गई। उन्होंने बताया कि द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने में पूरी पारदर्शिता बरती गई है। रेंडमाइजेशन का कार्य विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में पूरा करवाया गया  है तथा इस रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया की पूरी वीडियोग्राफी भी करवाई गई है।


               बैठक में सामान्य पर्यवेक्षक रणवीर सिंह चौहान, कपिल मीणा, वेट्री सेल्वी, रिटर्निंग अधिकारी सिरसा जयवीर यादव, रिटर्निंग अधिकारी ऐलनाबाद संयम गर्ग, रिटर्निंग अधिकारी कालांवाली निर्मल नागर, रिटर्निंग अधिकारी डबवाली विनेश कुमार, रिटर्निंग अधिकारी रानियां राजेंद्र कुमार व चुनाव प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि मौजूद थे।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply