राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में प्रथम अंतर्राष्ट्रीय ध्यान दिवस मनाया गया।

खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया।

पंचकूला  1 जनवरी- खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इसमें अव्वल रहने वाले प्रतिभागियों के परिणाम जारी किए गए है।

For Detailed News-


जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि म्यूजिक क्लासिकल वाॅकल सोलो में पंचकूला की प्रीति तिवारी ने पहला, कालका की चन्द्र कांत ने दूसरा तथा पंचकूला की ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल वाॅकल सोलो सितार में शुभम प्रथम, निलेश द्वितीय तथा हार्दिक ने तीसरा स्थान पाया। म्यूजिकल साॅंग ग्रुप में ज्योति चैहान समूह प्रथम स्थान पर रहा। इंडियन म्यूजिक बैण्ड ग्रुप में शुभम ग्रुप ने पहला व योगेश ग्रुप ने दूसरा स्थान पाया। इसी प्रकार क्लासिकल डांस भरतनाट्यम में महक कटारिया प्रथम, मुनश्रेया द्वितीय तथा भारत गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।


जिला स्तरीय प्रतियोगिता के कथक क्लासिकल डांस में बबीता ने पहला तथा चन्द्रकांत ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसी प्रकार डांस कथकली में भारत गुप्ता प्रथम रहे। विज्यूवल आर्ट वाटर पेंटिंग में शुभम प्रथम व नेहा द्वितीय स्थान पर रही। गिटार में तेजस्वी मंयक, तबला में संदीप, हारमोनियम में शुभम पहले व योगेश दूसरे स्थान पर रहे।

https://propertyliquid.com


इसमें प्रतिभागियों ने अलग अलग विद्याओं की फोटो अपलोड किए जिनका अवलोकन करने उपरांत परिणाम घोषित किए गए है। इनमें संगीत, नृत्य, क्षेत्रीय पोशाक, थियेटर, दृश्य कला, अभिव्यक्ति कला के विभिन्न विषयों सहित 21 प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। प्रतिभागियों को नियमों अनुसार युवाओं ने विद्या का चयन करते हुए प्रदर्शन की वीडियो विभागीय वैबसाईट पर अपलोड की गई। इन विद्याओं का कमेटी के माध्यम से चयन करवाया गया जिसकी प्रति अपलोड कर दी गई है। विजेता प्रतिभागी परिणाम विभागीय वैबसाईट zilayuvamahotsav2020.in पर देख सकते है।