Paras Health Panchkula Advocates Timely Intervention for Rare Cancers This Sarcoma Awareness Month

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रो में स्थित रेस्टोरेंट, ढाबा व   दुकानों का किया औचक निरीक्षण

-आईटीआई अपने विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये करें जागरूक-अतिरिक्त उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 22 दिसंबर- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक ने आज अपने कार्यालय में जिला के विभिन्न ओद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों व औद्योगिक प्रतिनिधियों के साथ अप्रेंटिक्स एक्ट के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की।


 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि सभी आईटीआई अपने विद्यार्थियों को विभिन्न प्राईवेट कंपनियों में दौरा करवायें, जिससे उनको कंपनियों द्वारा आधुनिक मशीनों से किये जा रहे कार्य एवं मशीनों की कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त हो।  
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में सरकारी क्षेत्र के साथ साथ  निजी क्षेत्र में भी रोजगार की आपार संभावनायें है। आज बड़ी बड़ी मल्टी नेशनल कंपनियों में कार्य करके युवा लाखों रुपये सैलरी लें रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर बडे उद्योगपति ने छोटी इकाई से शुरूआत की है और उसके लिये भी पहले किसी फैक्टरी में काम करके अनुभव प्राप्त किया है और धीरे धीरे मेहनत और लग्न से बड़े बने है।
श्रीमती मलिक ने बताया कि विद्यार्थियों को स्वरोजगार करने व उनको बैंकों के माध्यम से ऋण दिलवाकर काम करने के लिये भी जागरूक करें ताकि विद्यार्थी सरकारी नौकरी पर निर्भर ना होकर अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद स्वरोजगार शुरू कर अपने पैरो ंपर खड़े हो सके।
इस अवसर पर हरियाणा चेंबर आॅफ काॅमर्स के प्रधान रजनीश गर्ग, एसएमएमई के एक्शटेंशन आॅफिसर रोहित कुमार, आईटीआई सेक्टर-14 के सुमन कुमारी, जूनियर अप्रेंटिस इन्सटैक्टर राजबाला, रायपुररानी आईटीआई से अजित सिंह, अप्रेंटिस इन्सटैक्टर सुमन एवं मुकेश सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com