कोविड-19 : गांव-गांव, गली-गली आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव उपायों का दिया जा रहा है संदेश
उपायुक्त प्रदीप कुमार के निर्देशानुसार जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोरोना वायरस महामारी से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस कड़ी में शनिवार को प्रचार वाहन द्वारा जिला के गांव ओढां, सालम खेड़ा, चोरमार, मिठड़ी, किंगरे, मलिकपुरा, पाना, पन्नीवाला रुलदू, पीपली, जगमालवाली, आनंदगढ़, रोहिड़ा वाली, ख्योवाली, पाना सहित सिरसा शहरी क्षेत्र में विभिन्न चौक, बाजारों व वार्डों में कोरोना से बचाव उपायों व नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों से भी मुनियादी करवाकर लोगों को संक्रमण से बचाव उपायों को लेकर संदेश दिया जा रहा है।
प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।