*27 दिसम्बर को जिला के बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की जाएगी सुनवाई*

किसान अपनी रबी की पांच फसलों का 31 दिसम्बर तक करवा सकते है बीमा – डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव

For Detailed

पंचकूला, 21 दिसंबर- हरियाणा सरकार द्वारा खेती को जोखिम मुक्त बनाने के उदेश्य से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना लागू की गई है।


उपनिदेशक, कृषि एंव किसान कल्याण विभाग, पंचकूला डा0 सुरेन्द्र सिंह यादव ने जिला के किसानों से आह्वान किया कि योजना के तहत किसान अपनी रबी की फसल का 31 दिसम्बर तक बीमा अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि किसान रबी की पांच फसलों गेहुं, जौं, चना, सरसों व सुरजमुखी का बीमा करवा सकते है।


सहायक सांख्यिकी अधिकारी, कृषि विभाग पंचकूला श्री उपेन्द्र सहरावत ने बताया कि किसानों को गेंहु फसल के लिए 429.28 रुपये प्रति एकड़, सरसों ल के लिए 289.40 रुपये प्रति एकड़, जौ व सूरजमुखी के लिए 281.13 रुपये प्रति एकड़ तथा चने की फसल के लिए 214.98 रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से प्रीमियम देना होगा। जो ऋणी किसान इस स्कीम का लाभ नही लेना चाहते वह 24 दिसम्बर तक इस स्कीम से आॅप्टआउट करने का आवेदन अपने बैक में दंे सकते हैं। उन्होंने बताया कि योजना में स्थानीय आपदा, फसल बुआई से कटाई तथा कटाई से 15 दिन बाद तक के नुकसान की भरपाई की जाती है। सभी ऋणी किसान अपने सम्बन्धित बैक में जाकर अपनी फसल का सही ब्यौरा दर्ज करवाएं।


उन्होंने बताया कि गैर ऋणी किसान अपनी फसल का बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैक खाता संख्या, भूमि एंव फसल बुआई सम्बन्धित दस्तावेज लेकर अपने नजदीकी बैक शाखा, सहकारी समिति व काॅमन सर्विस सैन्टर से सम्पर्क करें। अधिसूचित क्षेत्रों में अधिसूचित फसलों को उगाने वाले बटाईदार/सांझेदार और काश्तकार किसानों सहित सभी किसान कवरेज के पात्र है।

s://propertyliquid.com