जब महिलाएं बिना दबाव के निर्णय लेने में सक्षम होगी तभी वास्तव में सशक्त होंगी-राकेश कुमार आर्या

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है मूर्ति कला विधा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल-                            कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे वल्र्ड आर्ट दिवस के अवसर पर मूर्तिकला विधा में प्रशिक्षण/शिविर का उद्घाटन किया गया। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण/ शिविर का आयोजन सैक्टर 17 चण्डीगढ़ में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैसाखी के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में भी शिल्पकला प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया था।


    राज्य मे मूर्तिकला के विकास हेतु अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इन अलग-अलग विधाओं के प्रख्यात शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया। बहादुरगढ़ हरियाणा से श्री राजेंद्र बोंदवाल, अंडर वुड कट कार्विंग तथा उनके सहायक श्री नीरज, कलाकार द्वारा अंडर वुड कट कार्विग में विशेष प्रकार की मिनिएचर मूर्तिशिल्पों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इनके द्वारा बनाई गई कला कृतियां तकनीकी व सौंदर्य दृष्टि से कलात्मक एवं वैचारिक पृष्ठ भूमि में निःसंदेह विचारणीय हैं तथा इन प्रख्यात कलाकार को अनेकों राष्ट्रीय तथा शिल्प गुरू पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वही महेश कुमार, फिरोजाबाद से आए ग्लास मिनिएचर स्कल्पचर कलाकार तथा उनके सहायक श्री विशाल कलाकार द्वारा ग्लास में भिन्न- भिन्न खूबसूरत कला-कृतियां बनाई ओर सिखाई जा रही है। जो कलात्मक व सौंदर्य के साथ चकित कर देने वाली हैं। छण भर मे बनाई ये आकृतियां हृदय को छू जाती है। इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इसके साथ ही टेपेस्ट्री कला में प्रख्यात खेम राज, जो पानीपत से आए है उनके सहायक लक्षमण जो लुप्त होती टेपेस्ट्री कला का हुनार आम-जन मानस मे बांट रहे है। लूम में भिन्न- भिन्न खूबसूरत बुनती में कला कृतियां बनाई जा रही है जिन्हे संत कबीर आर्वड से पुरस्कृत किया गया है। कलाकारों का मानना है कि विद्या कोई भी हो बांटने से बढ़ती है। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी,(मूर्तिकला) हृदय कौशल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अंडर पास सैक्टर-17 चण्डीगढ़ में सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे ऐसे शानदार प्रशिक्षण शिविर पहली बार चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया हैै। आम-जन मानस के लिए इस प्रदर्शनी में ललित कला अकादमी एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का पेंटिग कलेक्शन बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

https://propertyliquid.com/