आदर्श आचार संहिता के दौरान कैश, शराब, हथियार और अन्य चुनाव संबंधी सामग्री पर निगरानी रखने के लिए किया गया उड़न दस्ते व स्थैतिक निगरानी टीमों (एसएसटी ) का गठन- जिला निर्वाचन अधिकारी

एसडीएम ने की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

डबवाली ,15 दिसंबर।

For Detailed News-


एसडीएम अश्वनी कुमार ने मंगलवार को विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सक्षम, सरल केंद्र व कोविड-19 बचाव प्रबंधों की समीक्षा की।


उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत चल रही गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि लोगों को लड़कियों के हितार्थ प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाए। सबसे अधिक उस क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं जहां पर लिंगानुपात कम है। प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और उनको स्वावलंबी बनाने के लिए अनेक योजनाओं को क्रियान्वित  किया है। सरकार ने आपकी बेटी हमारी बेटी, हमारी बेटी सब की बेटी ,सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना आदि योजनाओं को क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा है कि नागरिक बेटा -बेटी में कोई अंतर न समझे। महिला के शिक्षित होने से 2 परिवारों का भला होगा इसलिए बेटियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें। महिला एवं बाल विकास विभाग लिंग अनुपात बढ़ाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जागरूकता  कैंप लगाकर भी जागरूक कर रहा है।

https://propertyliquid.com


एसडीएम ने कहा कि सरल केंद्र के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न योजनाओं व सेवाओं संबंधी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। सरल केंद्र में आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। सरल केंद्र में कार्यरत कर्मचारी यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों का कार्य निर्धारित अवधि में पूरा हो जाए। उन्होंने जिला में डबवाली सरल केंद्र के की प्रथम रैंकिंग के लिए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र को प्रदेश में पहले नंबर की रैंकिंग दिलाना है।

एसडीएम ने सक्षम योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि कोरोना समय में भी स्कूली बच्चों की पढ़ाई प्रभावित ना हो इसके लिए संबंधित अधिकारी कोविड-19 से बचाव के पुख्ता प्रबंध रखें। इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि समीक्षा ऐप, दीक्षा ऐप के बारे  खंड शिक्षा अधिकारी व उनकी टीम अच्छा प्रयास कर रही है। ऑनलाइन के माध्यम से भी बच्चों को और अधिक जागरूक करें । बच्चों के अध्ययन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों खेलों तथा अन्य गतिविधियों से भी भाग लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने हेतु भी बच्चों को प्रेरित करें। उन्होंने  एबीआरसी ,बी आर सी द्वारा किए गए कार्यों की भी सराहना की और उन्होंने भविष्य में ऐसे ही कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। बैठक में सीएमजीजीए सुकन्या जर्नादन, एस.एचओ दर्शना रानी, खंड शिक्षा अधिकारी रानी देवी, सुभाष कुमार, लक्ष्मण दास प्रिंसीपल, सभी एबीआरसी, बीआरसी, सुपरवाइजर अनीता, सुशीला रानी, भूप सिंह, हेल्थ डिपार्टमेंट से सुदीप गोयल, एवं सरल केंद्र के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।