मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

सिरसा लोकसभा क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल संजीदा

– अंबाला मंडल में सांसद की बैठक में रेलवे संबंधी मांगे व सुझाव को लेकर की आवाज बुलंद

For Detailed

सिरसा, 20 नवंबर। सिरसा लोकसभा क्षेत्र के निरंतर विकास रेल सुविधाओं के विकास के लिए प्रयासरत सांसद सुनीता दुग्गल ने गत दिनों अंबाला मंडल की सांसदों की बैठक में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से संबंधित अपनी मांगे व सुझाव को लेकर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया के समक्ष रखे। उन्होंने कहा कि सिरसा से चंडीगढ़ (वाया जाखल-धुरी-पटियाला या जाखल-नरवाना-कुरुक्षेत्र) डेमू / ईयू गाड़ी का संचालन हरियाणा राज्य की राजधानी होने के कारण चंडीगढ़ व पंचकुला मे सभी सरकारी विभागों के मुख्यालय स्थित है। इसके कारण रोजाना हजारों लोगों का सिरसा व आस- पास के क्षेत्र से चंडीगढ़/पंचकुला आवागमन होता है। चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल मे रोजाना काफी लोग सिरसा व आस-पास के जिलों से जाते है। हिसार, फतेहाबाद व सिरसा जिले को छोड़कर अन्य सभी जिले रेल के माध्यम से राजधानी चंडीगढ़ से जुड़े है। अत: सिरसा से चंडीगढ़ के बीच मू/ईमयू का संचालन किया जाए। इसके अलावा सिरसा से कुरुक्षेत्र (वाया जाखल-नरवाना) डेमू / ईमयू गाड़ी का संचालन किया जाए। कुरुक्षेत्र शहर का शिक्षा व धार्मिक क्षेत्र के लिहाज से बेहद खास स्थान है। कलायत, कैथल, नरवाना इत्यादि से लोग रोजगार एवं शिक्षा के लिए प्रतिदिन आवागमन करते है। इसके मद्देनजर राज्य के सामाजिक विकास हेतु इस गाड़ी का संचालन किया जाए। इसके अलावा अंब अंदुरा मेमू एक्सप्रेस का सिरसा तक विस्तार (वाया कुरुक्षेत्र-नरवाना- जाखल या राजपूरा-धुरी-जाखल) किया जाए। इसके साथ-साथ मुंबई सेंट्रल – हिसार दूरंतो एक्सप्रेस का सिरसा होते हुए बठिंडा तक और फिरोजपुर-बठिंडा पैसेंजर गाड़ी का सिरसा तक विस्तार किया जाए। वर्तमान में फिरोजपुर बठिंडा से सिरसा के लिए सुबह 5 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सिरसा, कालावाली के लिए कोई भी गाड़ी नहीं है, फिरोजपुर-बठिंडा पैसेंजर गाड़ी के सिरसा तक के साथ-साथ जोधपुर-हिसार-जोधपुर एक्सप्रेस का जाखल तक विस्तार किया जाए। सिरसा लोकसभा के किसी भी स्टेशन से सालासर बालाजी जोधपुर के लिए कोई भी रेलसेवा उपलब्ध नहीं है। अजमेर-अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव जमालपुर शेखा स्टेशन पर दिया जाए। सांसद ने रेल गाडिय़ों के समय में बदलाव की मांग करते हुए कहा कि बठिंडा-दिल्ली किसान एक्सप्रेस व श्रीगंगानगर-दिल्ली एक्सप्रेस के समय में भी बदलाव किया जाए ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके। जमालपुर शेखा रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाई जाए व फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए जिससे की यहां होने वाली गाडिय़ों की क्रॉसिंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।बॉक्स सांसद सुनीता दुग्गल की मांगों व सुझाव पर उत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक मंदीप सिंह भाटिया ने सांसद को जल्द ही इन सुझाव पर सकारात्मक परिणाम आने का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि सांसद के कुशल प्रयासों से सिरसा में गोरखधाम एक्सप्रेस के ठहराव से हजारों यात्रियों को न केवल यात्रा सुविधा में बढ़ोतरी की सौगात मिली है बल्कि रेल के माध्यम से ट्रांसपोर्ट भी सरल हुआ है। सांसद का सिरसा में रेलवे सुविधाओं व सौंदर्यीकरण की दिशा में हमेशा से ही प्रयास रहा है और लोगों के सहयोग से इसमें सफलता भी मिल रही है। इसके अलावा सांसद के अथक प्रयासों से ही रेलवे स्टेशन पर नई रेलवे लाइन डालने के लिए 9 करोड़ रुपये से अधिक का एस्टिमेट भेजा जा चुका है ताकि रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जा सके और क्षेत्र में रेल यातायात सुविधा मुहैया हो सके।

ps://propertyliquid.com/