एचसीएस व अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी लिखित परीक्षा कल 12 सितंबर 2021 को होगी आयोजित -जिलाधीश
– लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक रहेंगे बंद-श्री विनय प्रताप सिंह
-एचसीएस की लिखित परीक्षा के लिये जिला में बनाये गये 47 सेंटर
—एचसीएस की लिखित परीक्षा होगी दो चरणों में – उपायुक्त
पंचकूला, 11 सितंबर- जिलाधीश श्री विनय प्रताप सिंह ने कल 12 सितंबर 2021 को एचसीएस व अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा के निष्पक्ष आयोजन के लिये जिला में सभी फोटो स्टेट की दुकानों और कोचिंग सेंटर को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक बंद करने के आदेश जारी किये हैं।
श्री विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला, एसडीएम पंचकूला व कालका, सभी एसएचओ तथा पुलिस चैकी प्रभारी इन आदेशों की दृढ़ता से पालना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि एचसीएस की अलाईड सर्विसज की प्र्रिलिमनेरी की लिखित परीक्षा कल को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे और सायं 3 से 5 बजे तक दो चरणों में होगी। इसके लिये जिला में 47 सेंटर बनाये गये हैं, जिसमें पंचकूला में 40 और कालका में 7 सेंटर शामिल है। उन्होने बताय कि जिला में इस परीक्षा के सफल आयोजन के लिये सभी आवश्यक प्रबंध पूरे कर लिये गये है।