उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की की अध्यक्षता
-12 नवंबर को आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) -2021 के लिए की जा रही हैं तैयारियां
पंचकूला, 11 अक्तूबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने आज लघु सचिवालय के सभागार में सक्षम योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सीएमजीजीए सृष्टि शर्मा व शिक्षा विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि शिक्षा विभाग द्वारा आगामी 12 नवंबर को कक्षा 3, 5वीं, 8वीं तथा 10वीं कक्षाओं के लिए आयोजित होने वाले नैशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) -2021 के लिए तैयारियां की जा रही हैं। इस दिशा में छात्रों के मूल्यांकन के लिए जिला के सभी स्कूलों में उक्त कक्षाओं के छात्रों के लिए इस शनीवार से प्रेक्टिस टैस्ट आयोजित किए जायेंगे। इन प्रेक्टिस टैस्ट का आयोजन लगातार 4 शनीवार किया जायेगा।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारियों के साथ ‘अवसर एप’ पर मेंटर अटैंडैंस के साथ-साथ अध्यापकों/छात्रों की उपस्थिति की अनुपालना की समीक्षा भी की गई। बैठक में बताया गया कि इस साल 15 अगस्त से 15 सितंबर तक सक्षम स्कोर में पंचकूला पूरा प्रदेश में अव्वल रहा है। बैठक में बताया गया कि लगातार चैथी बार पंचकूला सक्षम स्कोर में प्रदेश भर में पहले स्थान पर रहा है।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी उर्मिल देवी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी निरूपमा कृष्ण, खण्ड शिक्षा अधिकारी पिंजौर पवन गुप्ता, खण्ड शिक्षा अधिकारी मोरनी पवन जैन, खण्ड शिक्षा अधिकारी बरवाला श्याम लाल व रायपुररानी की खण्ड शिक्षा अधिकारी पूनम देवी उपस्थित थे।