IGNOU Regional Centre Chandigarh Celebrates 79th Independence Day with Patriotic Fervour

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की

-कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की की समीक्षा

– पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी इंसिडेंट कमांडर्स मास्क नहीं पहनने वालों के करें चालान- उपायुक्त

– 500 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने के लिए आयोजक को जिला प्रशासन से  लेनी होगी पूर्वानुमति

– एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को उनके अधिकार क्षेत्र के लिए किया गया है अधिकृत – उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 1 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में कोविड-19 माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की और कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि वे हर सप्ताह कोविड माॅनिटरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर कोरोना की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे।
बैठक में निर्णय लिया गया कि नये कोरोना मरीजों की देख-भाल के लिए एक कोविड केयर सेंटर स्थापित किया जायेगा। इसके लिए शीघ्र ही सेक्टर- 9 में  स्थित निरंकारी भवन से बात की जायेगी जहां एक साथ 50 मरीज़ों को क्वारंटीन किया जा सकता है।


जिला में कोविड के संर्कमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क के प्रयोग पर बल देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने निर्देश दिये कि पुलिस विभाग, नगर निगम और सभी इंसिडेंट कमांडर लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें और इससे बावजूद भी यदि कोई मास्क नहीं पहनता तो उसका चालान किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि भीड़-भाड़ वाली जगहों जैसे बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, बाजार, सामाजिक समरोह इत्यादि में सामाजिक दूरी की पालना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि खुले स्थानों में किए जाने वाले आयोजनों में 500 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने के लिए आयोजक को जिला प्रशासन से पूर्वानुमति लेनी होगी। इसके लिए एसडीएम पंचकूला व एसडीएम कालका को उनके अधिकार क्षेत्र के लिए अधिकृत किया गया है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को जिला में सेंपलिंग बढाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरकारी कार्यालयों के प्रवेश द्वार के सपीप कैंप लगा कर कार्यालयों में आने वाले लोगों की सेंपलिंग की जाये। इसके अलावा जिला के सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि उनके कार्यालय में सभी कर्मचारी मास्क का प्रयोग करें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि लोगों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित करें ताकि अधिक से अधिक लोग कोविड की दोनो डोज़ लगवा कर इस बीमारी से सुरक्षित रह सकें।


बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा, एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका ममता शर्मा, एचएसवीपी के संपदा अधिकारी राकेश संधु, सिविल सर्जन डाॅ. मुक्ता कुमार, एसीपी विजय नेहरा, डाॅ. मनकीरत, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगगी सृष्टि शर्मा भी उपस्थित थे।