IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने कोरोना के नये वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

For Detailed News-

पंचकूला, 30  नवंबर- प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल भानु, पंचकूला में कार्यरत श्री पी0एस0 पापटा, महानिरीक्षक के सेवानिवृत्ति अवसर पर विदाई समारोह की भव्य परेड का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के उप महानिरीक्षक श्री राजेश शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा परेड कमांडर श्री रविंदर पुनिया (स0सेनानी/जी0डी0) ने सलामी दी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पाइप बैंड टीम द्वारा बैंड प्रदर्शन, डॉग स्कॉयड का प्रदर्शन एवं मोटरसाइकिल पर आई0टी0बी0पी0 जांबाज़ टीम द्वारा प्रदर्शन किया गया।
श्री पी0 एस0 पापटा, महानिरीक्षक द्वारा परेड का प्रदर्शन एवं अन्य किये गये प्रदर्शन के लिए प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र के सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया  गया तथा अपनी सर्विस के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया गया

https://propertyliquid.com


श्री पापटा ने 35 वर्ष 5 माह 16 दिन की सर्विस के दौरान सराहनीय कार्याे के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक, महानिदेशक प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल हमेशा आपके द्वारा की गई सेवा को याद करेंगे तथा आपके सेवानिवृत्ति के बाद के जीवन के खुशहाल, स्वस्थ और समृद्ध होने की कामना करते हैं।
  अंत में श्री विक्रांत थपलियाल सेनानी (प्रशिक्षण) द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थिति सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद किया।