*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 4 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे बलटाना के 2 मामले भी शामिल है। पंचकूला के सैक्टर 12 ए, मंढावाला में 2-2 मामले आए है। इसके अलावा पिंजौर, सैक्टर 6, 24, 25 व नटवाल एवं बलोटी में एक एक मामले आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 884 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 723 तथा 134 मामले बाहर के है। इनमे से 343 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 377 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20623 नमूने लिए गए है। इनमे 19485 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 254 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/