उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिंबंध लगाने एवं सख्त निगरानी रखने के लिए राज्यों व अंतरराज्जीय नाकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है।
पंचकूला 7 मई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिंबंध लगाने एवं सख्त निगरानी रखने के लिए राज्यों व अंतरराज्जीय नाकों के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, व एसीपी विजय देशवाल व ईटीओ रविन्द्र कुमार को सदस्य बनाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि यह कमेटी सदस्य नाकों पर निगरानी रखने के साथ साथ शराब के स्टाॅक की पोजिशन चैक करेंगें। इसके अलावा 17 नाकों पर 6 डयूटी मैजिस्ट्रट भी कमेटी को सहयोग करेंगें। इनमें पंचकूला के तहसीलदार पुण्य दीप, नायब तहसीलदार महेशु कुमार, कार्यकारी अभियंता सिंचाई विभाग संदीप कुमार, बरवाला के नायब तहसीलदार आनन्द रावल, रायपुररानी के तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा, तहसीलदार कालका विरेन्द्र गिल शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि एसडीएम पंचकूला व कालका संबधित एरिया के ओवरआल इंचार्ज बनाए गए है। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त पर्याप्त सख्ंया में पुलिस कर्मियों की डयूटी लगाने के साथ ही सिविल सर्जन नाकों पर मेडिकल स्क्रीनिंग टीम की तैनाती करेगें। बोटलिंग प्लांट बागवाला पर निगरानी के लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!