Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है।

पंचकूला 12 दिसम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि बैंकों से आम आदमी विशेष कर गरीब एवं निचले तबके के लिए ऋण लेना अत्यंत कठिन कार्य होता जा रहा है। सभी बैंक पीएमईजपी, हरियाणा अनुसूचित जाति एवं वित विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित वितिए संस्थानों से प्रेषित तथा बैंक शाखाओं में लंबित आवेदनों का दो सप्ताह के भीतर निस्तारण कर युवाओं को स्वरोजगार शुरू करने में सहयोग करें।

For Detailed News-


उपायुक्त जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की सितम्बर २०२० की तिमाही समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। उपायुक्त ने विस्तृत रूप से पशु केसीसी, पीएम स्वानिधि, पीएमईजीपी, एनआरएलएम, हरियाणा अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम तथा हरियाणा महिला विकास निगम सहित सरकारी प्रायोजित ऋण योजनाओं में प्रगति की बैंक वाईज समीक्षा की। उपायुक्त ने पशु केसीसी हेतु बैंक शाखाओं में लम्बित लगभग 3000 ऋण आवेदनों का त्वरित निस्तारण करने हेतु बैंकर्स को निर्देशित किया।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने पीएम स्वानिधि योजना के तहत सभी बैंकर्स को नगर निगम द्वारा पजीकृत रेहडी पटरी दूकानदारों को ऋण देने हेतु निर्देशित किया तथा लंबित 207 आवेदनों को आगामी एक सप्ताह के भीतर स्वीकृत व वितरित करने हेतु आदेष दिए।


इस योजना में प्रत्येक रेहरी पटरी दूकानदारों को रु 10000 का ऋण सहायता देने का प्रावधान है। इस ऋण मेँ केंद्र सरकार द्वारा 7 प्रतिशत का ब्याज अनुदान दिया जाता है।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड दीपक जाखड, अग्रणी जिला प्रबंधक ब्रिजेश सिंह, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र गौरव शर्मा, उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, उप निदेशक पशुपालन अनिल बनवाल एवं अन्य सरकारी विभागों के प्रतिनिधि तथा जिले में कार्यरत सभी बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।