उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए।
पंचकूला 24 सितम्बर –उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 107 मामले पोजिटिव आए। इनमें 101 पंचकूला के है। अब तक जिला में कुल 7268 मामले आए हैं जिनमें से 5429 पंचकूला के हैं। इनमें से 4183 कोरोना रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब जिला में 1160 मामले एक्टिव रह गए है और 61570 व्यक्तियों के आरटी, पीसीआर, रेपिड एंटीजन नमूने लिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि अमरावती एन्कलेव, भगवानपुर, चण्डीमंदिर, सीआरपीएफ, हंगोली, हरिपुर, जोहलुवाल, खटौली, कोट, मासूमपुर, एमडीसी सैक्टर 6, रैली, राजीव कालोनी, रामगढ, टागरा हंसा, सैक्टर 2, 6, 9, 25 व 27 में एक एक, गढी कोताहा, रामपुर सूरी, सैक्टर 4, व 8 में दो दो, सैक्टर 11 में तीन, एमडीसी सैक्टर 5, सैक्टर 12, व 16 में चार चार, ंिपंजौर, रायपुररानी, सैक्टर 7 व 10 में 5-5 तथा सैक्टर 15 में 7, तथा सैक्टर 20, 21 में 8-8 मामले पोजिटिव आए है। इसी प्रकार कालका में 12 मामले पोजिटिव आए है। इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट किया जा रहा है।