अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई

पंचकूला,  10 जनवरी…. उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया जिले के 2 पौल्ट्री फार्म सिदार्थ पौल्ट्री फार्म खेडी और नेचर पौल्ट्री फार्म दन्दलावड-गनौली खण्ड रायपुररानी में बर्ड फल्यु की पुष्टि हुई है और दूसरे दिन  भी स्पेशल टास्क फोरस  पशु पालन की टीम ने सिद्धार्थ पोल्ट्री में  3845  बर्डस को और नेचर  पोल्ट्री में 5550  बर्डस को कलिंग किया गया है । उपायुक्त ने आगे बताया कि दोनों पोल्ट्री फार्मो के 1 किलोमीटर की परिधि को संक्रमित जोन और 1 से 10 किलोमीटर परिधि को सर्विलांस जोन घोषित किया है।  जिले के और पौल्ट्री फार्मो में बर्ड फल्यु न फैले इसके लिए आवश्यक कदम उठाए गए  है ।स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर जिले के दूसरे पौल्ट्री फार्मा पर बर्ड फल्यु रोकने के लिए बर्डस को दवाई पिलाने का कार्य युद्ध स्तर पर कर रही है। कलिंग ऑपरेशन दो दिन और चलने की संभावना है। 

For Detailed News-


जिला टास्क फोर्स टीम में उपायुक्त समेंत अतिरिक्त उपायुक्त, नगर निगम कमिशनर, एस0डी0एम0, पंचकूला और कालका, सचिव आर0टी0ए0, सी0एम0ओ0, अतिरिक्त निदेशक, पशु पालन विभाग, पिंजौर व मोरनी के डिविजनल फोरेस्ट अधिकारी, जिला वाईल्ड लाईफ अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, तहसीलदार रायपुररानी व नायब तहसीलदार, बरवाला, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, रायपुररानी व बरवाला टीम में शामिल है ।

https://propertyliquid.com

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, कंवर दमन सिंह बर्ड फल्यु के  नोडल अधिकारी ने बताया कि 36  रैपिड रिस्पांस टीम इस ऑपरेशन में काम कर रही है इन टीमों को इन्फेक्शन न हो इसके लिए  रायपुररानी के 4 स्कूलों में सभी टीमों को  कोरोंटीन किया जायेगा और  स्वास्थय विभाग एवं पशु पालन की टीम मिलकर इनके  स्वास्थय की देखरेख करेगी।