उपायुक्त ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा।
पंचकूला, 15 मार्च- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिले में पोषण अभियान के तहत 16 मार्च से 31 मार्च 2021 तक पोषण पखवाड़ा मनाया जायेगा। इस पखवाड़े के तहत 0 से 6 वर्ष के बच्चों का भोजन, हाईट और उनकी डाईट, गर्भवती माताओं को एनिमिया मुक्त करने, कीचन गार्डन और प्लांटेशन ड्राईव पर फोक्स रहेगा।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरू वशिष्ट ने बताया कि कोविड-19 के चलते मार्च 2020 से सभी आंगनवाॅडी केंद्रों को बंद कर दिया गया था। आज कोविड-19 के प्रोटोकाॅल व सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के निर्देशानुसार आंगनवाॅडी सेंटरों को एसओपी के अनुसार खोला गया है। आंगनवाॅडी केंद्रों पर 5 और 6 वर्ष के बच्चों को छोटे छोटे समूहों में बांटकर आंगनवाॅडी भवन की जगह अनुसार पूर्व स्कूली शिक्षा शुरू की जा रही है। जो बच्चें आंगनवाॅडी केंद्रों में नहीं आ सकते उनको व्हट्सअप के माध्यम से पढ़ाया जायेगा।