अब तक मंडियों में 99356 मीट्रिक टन धान में से 94815 मीट्रिक टन धान का हुआ उठान

उपायुक्त ने आदेश जारी कर नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव को पारदर्षी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को रिर्टर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।

पंचकूला 4 दिसम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर नगर निगम पंचकूला के सामान्य चुनाव को पारदर्षी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा को रिर्टर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। नगर निगम पंचकूला के 20 वार्डो के पार्षदों के अलावा मेयर का चुनाव करवाया जाएगा। वार्ड न0 15 व 20  पिछडे वर्ग, वार्ड न0 6 व 16 अनुसूचित जाति, वार्ड न0 7 व 12 अनुसूचित जाति की महिला, वार्ड न0 3, 4, 10, 11, व 19 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किए गए है। इसी  प्रकार वार्ड न0 1, 2, 5, 8, 9, 13, 14, 17 व 18 सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए हैं।