उपायुक्त कल 17 सितंबर को अश्विन नवरात्र मेला की तैयारियों/प्रबंधों के बारे में आयोजित बैठक की करेंगे अध्यक्षता
-7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित किया जायेगा अश्विन नवरात्र मेला
-बैठक में मेले के सफल आयोजन को लेकर अनेक विषयों पर की जायेगी चर्चा
पंचकूला, 16 सितंबर- उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक श्री विनय प्रताप सिंह कल 17 सितंबर, 2021 को श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के समिति कक्ष में 7 अक्तूबर से 14 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले अश्विन नवरात्र मेले की तैयारियों/प्रबंधों के बारे में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के एक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में श्री विनय प्रताप सिंह अश्विन नवरात्र मेला के सफल आयोजन को लेकर संबंधित विभागों द्वारा किए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करेंगे व उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में कोविड के मद्देनजर मेला के दौरान मंदिर परिसर में साफ-सफाई, फोगिंग, कीटाणूनाशक स्प्रे के साथ-साथ श्रद्धालुओं के लिए निर्बाध स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती, निर्बाध बिजली आपूर्ति आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि बैठक में पुलिस, स्वास्थ्य, जन स्वास्थ्य, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, परिवहन विभाग, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम पंचकूला व नगर परिषद कालका, हरियाणा दुग्ध विकास सहकारी संघ व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।