उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 29 जुलाई,। उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 50 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे 46 पंचकूला तथा 4 मामले सोलन, चण्डीगढ, बद्दी व सोनीपत से सबंधित है। पंचकूला के टेपरियां गांव में 7, नंवानगर में 8, मंढावाला में 6 तथा मोलीवाली में 4 मामले आए है। इसी प्रकार ढण्ढारडू में एक, सैक्टर 7 में 2, विराटनगर में 2, चरनियां में एक, सैक्टर 21 में एक, सैक्टर 8 में 2, चण्डींमंदिर में 2, सैक्टर 12 ए में एक, सैक्टर 19 में एक, सैक्टर 2 में एक, मंटावाला में एक, एमडीसी में एक, कालका में एक तथा आईटीबीपी में एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 637 पॉजिटिव मामले आए है। इनमें 498 पंचकूला तथा 112 मामले बाहर के है। इनमे से 241 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 255 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 18641 नमूने लिए गए है। इनमे 17722 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 281 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/