Training Programme on My Bharat Portal organized at PU

आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-

पंचकूला 18 जून- आयुष विभाग द्वारा कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जिला के सभी कंटेनमेंट जोन व बफर जोन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


जिला आयुर्वेद अधिकारी डा.ॅ दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विभाग द्वारा जिला पंचकूला में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाने के लिए गुडुची घनवटी का वितरण करवाया गया।


वर्तमान में जिला पंचकूला में बढ़ते रोगियों की संख्या को देखते हुए आयुष विभाग पंचकूला त्वरित गति से गुडुची घनवटी का वितरण करवा रहा है। डाॅ0 शषिकांत शर्मा एंव डाॅ ज्योति खर्ब डी. हंगोला द्वारा गँाव रायपुर रानी, कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 50 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 तरूणा प्रेमी द्वारा सैक्टर- 27 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 42 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 नरेष सैनी, द्वारा गांव मारनवाला गाँव, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 27 वरिष्ट नागरिकों को डाॅ0 मोनिका माटा, होम्योपैथिक चिकित्सक, द्वारा टिपरा गाँव, हाउसिंग बोर्ड, शर्मा काॅलोनी व बंसत विहार, कालका कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 38 वरिष्ट नागरिकों को, डाॅ0 श्रुती, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र प्लाट न0 88 फ़ेज 1 कें कनटोनमैंट जोन एवं बफर जोन में 24 वरिष्ट नागरिकों को गुडुची घनवटी का वितरण किया गया। नागरिकों एंव वरिष्ट नागरिकों को रोगों से लडने की क्षमता को बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ों व गोल्डन मिल्क के सेवन तथा सोषल डिस्टेसिंग एंव योेगाभ्यास करने के लिए जागरूक किया एंव इस औषधि के सेवन से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसके सेवन से वहाॅ के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी। जिसमें श्रीमति सुमन, थैरापिष्ट, श्रीमति विमल कुरेषा टेªड दाई, सन्दीप, थैरापिष्ट, हरीष थैरापिष्ट, दिनेष, होम्योपैथिक फार्मासिस्ट, आषीष, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, एवं विनू, थैरापिष्ट ने भी सहयोग किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!