*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

आयुक्त एव सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

अतिरिक्त उपायुक्त ने लंबित शिकायतों का तत्काल समाधान करने के सभी अधिकारियों को दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 25 अप्रैल जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के आयुक्त एव सचिव मोहम्मद शाहीन ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी उपायुक्तों के साथ समाधान शिविरों में लंबित शिकायतों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने प्रदेश के सभी उपायुक्तों को लंबित शिकायतों का तुरंत निपटान करने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती निशा यादव ने लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। उन्होने अधिकारियों को लंबित शिकायतों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में आने वाले लोगो की समस्याओं का समाधान तुरंत होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आमजन की समस्याओं का समाधान अधिकारियों की प्राथमिकता होनी चाहिए और कोई भी शिकायत लंबित न रहे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री का सपना समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को न्याय दिलाते हुए योजनाओं का लाभ दिलाना है। हम सभी अधिकारियों को इस मामले में और अधिक गंभीर होकर काम करने की अवश्यकता है।

अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव ने सभी विभागों के अधिकरियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस दिन समीक्षा बैठक के लिए आएं तो एक बार टैक्निकल टीम से मीटिंग शुरू होने से पहले एक बार जरूर मिलें, जिससे पैंडिंग या ओवरडयू समस्या का पता लग सके। उन्होने बताया कि कई बार देखने में आया है कि अधिकारी के पास पैंडिंग समस्या की संख्या कम होती है लेकिन पोर्टल पर वही संख्या ज्यादा दिखाई देती है।

 श्रीमती निशा यादव ने बैठक में समाधान शिविर, सीएम विंडों तथा जनसंवाद से संबंधित लंबित पडी समस्याओं को अधिकारियों को अपने स्तर पर जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
  लंबित विभागों में निम्न विभाग शामिल हैं-
डीआरओ, एसडीएम कालका, एसडीएम पंचकूला, डीडीपीओ, एलडीएम, आरटीए पंचकूला, तहसीलदार, डीएसडब्लयूओ, एआरसी, डिवलेपमेंट एवं पंचायत, एक्सईन पंचायती राज,जिला परिषद, डीआरडीए,एलिमेंट्री एजुकेशन, फोरेस्ट, एचएसवीपी, हाउसिंग बोर्ड, यूएचबीवीएन, हेल्थ, ट्रांसपोर्ट, आरटीए, एचएसआईआईडीसी, डीईओ को जल्द से जल्द से लंबित समस्याओं का निपटान करने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी अजीत सिंह भी मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com