*MC Chandigarh organises Vendor Sensitization workshop on Swachhata at Sector 44*

आज नवरात्रे का आगास हो गया है।

News 7 World:

पंचकूला:

25-03-2020

**************** जय माता दी *****************

आज नवरात्रे का आगास हो गया है।

21 दिन का लॉकडाउन, लंबा समय है,

कोरोना वायरस के चलते आज मन्दिर आम जनता के लिए जरुर बंद है।

नवरात्रों में मंदिरों की बजाए घर पर ही करें पूजा अनुष्ठान

आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता रानी का पूजन पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला।

आज मंदिर आम जनता के लिए बंद है।

आपको और आपके पूरे परिवार को नवरात्रे के पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएॅ।

भगवान श्री श्री आदि-अनंत महामहिम आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता रानी आपको सुख-समृद्धि, यश-कीर्ति, वैभव व दीर्घायु प्रदान करे।

आज नवरात्रे के प्रथम दिवस पर माता रानी का आशीर्वाद आप सभी को प्राप्त हो यही उस परम-शक्ति से मेरी कामना हैं ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!