अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है |
अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है |
कोरोना जैसी महामारी के चलते पिछले 5 माहिनो से बंद पड़े सभी जिम का रास्ता अब साफ़ हो गया है |
पंचकूला सेक्टर 16 के जाने माने फिटनेस सेण्टर फिगर एंड फिजिक जिम के मालिक दीपक सहगल ने बताया की सरकार द्वारा अनलॉक-3 जिम खोलने की अनुमति मिलने से उन्हें बहुत ही राहत मिली है परन्तु जिम खुलने की अनुमति मिलने के बाद भी जिम मालिकों के लिए कई चुनोतिया बरकरार है | उन्होंने बताया की जिम खुलने के बाद भी युवाओ एवं लोगो को फिटनेस सेण्टर में वापिस लाना एवं उनका भरोसा जीतना एक बहुत बड़ी चुनौती है | दीपक सहगल ने बताया कोरोना जैसी महामारी के चलते पसीना बहाने वाले लोगो को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है | दीपक सहगल ने बताया की जिम को पिछले ३-४ दिन से लगातार सेनेटाइज़ की जा रहा है | सोशल डिस्टैन्सिंग को मेन्टेन करने का बंदोबस्त की जा रहा है जिसके चलते सभी मशीनों में ६फ़ीट की दूरी रखी जा रही है | केवल ५ से ६ लोगो का ही सेशन लिया जाएगा एवं थर्मल स्क्रीनिंग का भी बंदोबस्त किया जाएगा | हर सेशन के बाद पूरे फिटनेस सेंटर को सनेटाइज किया जाएगा | आने वाले हर जिम मेंबर का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा एवं अधिक टेम्प्रेचर होने वाले वयक्ति को जिम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी | दीपक सहगल ने बताया की जिम द्वारा अपने सभी पुराने जिम मेंबर्स का सेशन वाइज टाइम प्लान बनाया गया है | दीपक सहगल ने सरकार का शुक्रिया करते हुए कहा की हम सरकार द्वारा दी गई हर गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे |