उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं

अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा ने की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता

पंचकूला, 21 अक्तूबर- पंचकूला के अतिरिक्त उपायुक्त मोहम्मद इमरान रज़ा की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)-2003 के तहत की गई गतिविधियों की समीक्षा की गई।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला पंचकूला एक धूम्रपान मुक्त जिला होगा। उन्होंने पुलिस और आबकारी एवं कराधान विभाग के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जिला में गैरकानूनी रूप से बिकने वाली सिग्रेट व तंबाकू उत्पादों को रोकने के लिए अधिक से अधिक चालान करें और छापेमारी करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि जो व्यक्ति कार व स्कूटर पर धूम्रपान करते पाए जाएं उनका मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया जाये। उन्होंने कहा कि हर विभाग में एक नोडल आफिसर नयुक्त किया जाए जो यह सुनिश्चित करे कि कार्यालय में कोई भी कर्मचारी या आम जन धूम्रपान न करे और इसके बारे में एक ‘धूम्रपान निषेध’ का बोर्ड लगवाना भी सुनिश्चित करें।


उन्होंने कहा कि सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा)-2003  के तहत हर तीन माह में बैठक का आयोजन किया जाये और कार्यक्रम की समीक्षा की जाये। हर विभाग महीने की 7 तारीख तक अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में अपने द्वारा किए गए चालान की रिपोर्ट जमा करवाना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com


बैठक में नगराधीश सिमरनजीत कौर, राज्य स्तरीय नोडल ऑफिसर डॉ. रीटा, जिला नोडल ऑफिसर डॉ. संदीप, एनजीओ जैनरेशन सेवियर ऐसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित जिला के अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।