*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

– जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी-वर्षा खांगवाल

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खंागवाल ने लघु सचिवालय कि सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिले में 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।
श्रीमति वर्षा खंागवाल ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की मुख्य योजना है। मुख्य सचिव स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से मेलों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें और उनको दी गई जिम्मेवारियों को लग्न से निर्वहन करें।


उन्होने बताया कि 2 मई से 9 मई तक लगने वाले मेले खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय पिंजौर, राजकीय बहुतकनीकी कालेज मोरनी, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल, सैक्टर-1, पंचकूला खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रायपुरानी, बाबा भीमराव अंबेडकर भवन कालका, कम्युनिटी सैंटर बरवाला में इन जगहों पर लगाए जाएंगे। इन मेलों में ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु, मछली पालन विभाग, शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग, पिछडी जाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, हरियाणा वित, विकास एवं अनुसूचित जाति, हरियाणा महिला एवं विकास विभाग, हरियाणा एग्रो उद्योग हरियाणा डेयरी एवं सहकारिता विकास, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, डेयरी एवं  पशुपालन विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेडक्रोस सोसाइटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण कौसिल, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा कौशल रोजगार नियम ये सभी विभाग मेले में अपने स्टाॅलो के माध्यम से जिलें के लोगो को अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारें में विस्तार से बताकर स्वरोजगार एवं छोटे -छोटे लगाने के बारें में जानकारी देंगे ताकि लोग ऋण लेकर अपने पैरों पर खडे हो सके। उन्होंनंे मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी को निर्देश दिये कि वे मेला स्थलों पर रह कर क्रिड टीम की आवश्यकतानुसार मदद करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने एसीपी को मेला लगने के स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कालका व पंचकूला मेला स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व बिजली विभाग का मेला स्थलों पर उचित बिजली व्यवस्था, सिविल सर्जन को मेला स्थलों पर अपनी टीम नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला की सभी तहसीलों पर नियुक्त तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को मेला स्थलों पर अपने काउंटर लगा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि एसडीएम पंचकूला, एसडीएम कालका, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।


इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, रायपुररानी के तहसीलदार विरेन्द्र गिल, जिला यातायात प्रबंधक व्यौम शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तरसेम सिंह, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/