उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की करेंगी तीसरी जांच- जिला निर्वाचन अधिकारी

For Detailed News-

पंचकूला, 23 दिसंबर- अंबाला मंडल की आयुक्त एवं मतदाता सूची पर्यवेक्षक श्रीमती रेनु एस फुलिया कल 24 दिसंबर को प्रातः 11 बजे लघु सचिवालय के सभागार में मतदाता सेचियों की चैक लिस्ट की तीसरी जांच करेंगी।

https://propertyliquid.com


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 01-कालका तथा 02-पंचकूला की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नये मतदाताओं को शामिल करने के लिए 1 जनवरी, 2022 को अर्हक तिथि मान कर मतदाता सूची का विशेष समरी संशोधन 1 नवंबर, 2021 से 30 नवंबर, 2021 तक किया गया है। इसी के दृष्टगत यह तीसरी विजिट आयोजित की जानी है।