*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में किया जाएगा दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 का आयोजन

  • प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में दी जानकारी*

For Detailed

पंचकूला 27 फरवरी : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण बागवानी विभाग की ओर से 4 और 5 मार्च को सेक्टर 5 स्थित टाउन पार्क में दो दिवसीय 35वां स्प्रिंग फेस्ट-2023 आयोजित किया जा रहा है। प्राधिकरण की बागवानी विभाग की एक्सइएन निधि भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि फेस्टिवल की तैयारियां लगभग पूरी होने वाली है। निधि भारद्वाज ने बताया कि 4 मार्च को दोपहर 12 बजे हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल स्प्रिंग फेस्ट का शुभारंभ करेंगे और 5 मार्च को सायं 4 बजे हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता पुरस्कार वितरण और स्प्रिंग फेस्ट के समापन अवसर पर मुख्यातिथि होंगे।
स्प्रिंग फेस्ट की मुख्य गतिविधियों में- गमले में लगे पौधों की प्रतियोगिता, कटे हुए फूलों की व्यवस्था, रंगोली प्रतियोगिता और हेल्दी बेबी शो शामिल हैं। इसके अलावा स्कूली बच्चों द्वारा हास्य रस सम्मेलन, मेहंदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, युगल नृत्य, मोनो एक्टिंग, बेस्ट आउट आफ वेस्ट, पॉट पेंटिंग, फेस पेंटिंग और लोक नृत्य का आयोजन किया जाएगा। बच्चों के लिए झूलों का विशेष प्रबंध किया जा रहा है। शहरवासी भी कई दिन पहले ही फेस्ट के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। शहर के लोग बड़ी तादाद में बेस्ट मेंटेन गार्डन कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेते हैं। इसमें बेस्ट गार्डन मेंटेन इन स्कूल, इंस्टीटयूशन, गवर्नमेंट ऑफिस, दो कनाल हाउस, एक कनाल हाउस, 14 मरला हाउस, 10 मरला हाउस आदि कैटेगरी प्रतियोगिता होगी। इन दो दिनों में हरियाणवीं महावीर गुड्डू, मिनी मान अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस बार होली की धूम देखने को मिलेगी। 5 मार्च को होली से पूर्व अलग-अलग आयोजन होंगे, जिसमें एसएम विजन की फूलों की होली खेली जाएगी। पंजाबी भंगड़ा, इंडियन आइडल के बच्चे भी प्रस्तुति देंगे।
2 मार्च – शहर के बेहतरीन गार्डन की जजमेंट
3 मार्च-शहर के सर्वश्रेष्ठ उद्यानों का निर्णय
गमलों में उगाए गए पौधों का प्रदर्शन (फूल और पत्ते)
4 मार्च – सुबह 8 बजे रंगोली प्रतियोगिता, सुबह 9 बजे पेंटिंग प्रतियोगिता, पोट पेंटिंग प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग
9.30 बजे पर्यावरणीय प्रश्नोत्तरी, 11 बजे महेंदी प्रतियोगिता, हास्य कवि सम्मेलन, 2.30 बजे फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 3 बजे बेस्ट आउट आफ वेस्ट प्रतियोगिता
5 मार्च, 2023
9.30 बजे ड्यूट डांस, 10 बजे बेबी शो, 11 बजे मोनो एक्टिंग, दोपहर 12 बजे फैशन शो, 2 बजे सेल्फी प्रतियोगिता, एकल गायन, 3 बजे लोक नृत्य न्यूनतम 6, अधिकतम 10 विद्यार्थी।

https://propertyliquid.com/