हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता मिनी बसों को बस स्टैंड पंचकूला से हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए।
पंचकूला,16 मार्च- हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि परिवहन विभाग पंचकूला के लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिटी बस सेवा लेकर आया हैं। इस सेवा के शुरू हो जाने से मोरनी, रायपुररानी जैसे दुर्गंम पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर यातायात की सुविधाएं मिलेगी। इसके साथ ही घग्गर पार शहर के नागरिकों का भी आवागमन सुगम होगा।
विधानसभा अध्यक्ष आज सैक्टर-5 स्थित पंचकूला बस स्टैण्ड पर मिनी बसों को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना से बचने के लिए विशेष हिदायतें जारी की गई है। लोगों को घबरानें की आवश्यकता नहीं है बल्कि इससे सचेत एवं जागरूक रहना हैं। उन्होंने कहा कि पूर्ण रूप से सफाई व्यवस्था अपनाते हुए कोरोना को भगाएगें और देश को बचाएगें यह दृढ़ संकल्प लेकर हमें आगे बढ़ना है।उन्होंने कहा कि इन बसो का शुभारंभ विशेष कर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए नई सौगात लेकर आया है। इन लो-फलोर बसों को आधुनिक सुविधाओं से युक्त किया गया है। इनमें सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ सुरक्षा की दृष्टि से जीपीएस भी लगाए गए है। इसके अलावा एलईडी- डेस्टीनेशन बोर्ड भी लगाए गए है जो यात्रियों को गन्तव्य स्थल की जानकारी देगा। उन्होंने कहा कि इन बसों में चालक के पास माईक सैट का भी प्रबंध किया गया है ताकि किसी भी तरह की आपत्ति व समस्या के दौरान तुरंत यात्रियों को सचेत किया जा सके।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की सुरक्षित वाहन और छात्रा परिवहन सुरक्षा नीति के तहत 24 मिनी बसें शुरू की गई है। इनमें सभी महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों के लिए अलग से 7 बसें लगाई गई है जो महिलाओं को ग्रामीण क्षेत्रों से लाकर निशुल्क महाविद्यालय में छोडने का कार्य करेगीं। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के लिए अब तक पंचकूला आने वाले यात्रियों की सुविधा हेतू कोई बस सेवा नहीं थी यह सुविधा भी अब नागरिकों को मिलेगी।
श्री गुप्ता ने कहा कि मनसा देवी से जीरकपुर रूट काफी दिनों से बसों की कमी के कारण बंद पड़ा था यह भी शुरू किया गया है। इसी प्रकार डेराबसी ,जीरकपुर से सांय काल के समय 8 बजे के बाद घग्गर पार वाले सैक्टरों में आने वाले नागरिकों के लिए भी बसों की सुविधा मुहैया करवाई गई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला के नागरिकों को चण्डीगढ़ की तर्ज पर यातायात की सुविधाएं मिले और जिला में आधुनिक स्तर की कार्यशाला स्थापित हो। उन्होंने कहा कि लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से कार्यशाला का निर्माण किया जा रहा है, जो शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाएगी। कार्यक्रम में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महाप्रबंधक रविन्द्र पाठक ने बताया कि इन बसों के शुरू हो जाने से पंचकूला में परिवहन सुविधाओं में इजाफा होगा। उन्होंने कहा कि सिटी बस सेवा के साथ-साथ मांधना, टिक्कर ताल, मोरनी, कालका , मल्लाहा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी यातायात की सुविधाएं बढ़ाई जाएगीं। उन्होंने बताया कि जीरकपुर से मनसा देवी, जीरकपुर से सैक्टर-43 चंडीगढ़, सैक्टर-17 चंडीगढ़ से सैक्टर-20 पंचकूला, माजरी चैक पंचकूला से बस स्टैण्ड सैक्टर-17, सकेतड़ी से जीरकपुर, रामगढ़ से चंडीगढ़, भानु से सैक्टर-43 चंड़ीगढ़, पंचकूला रेलवे स्टेशन से वाया रिंग रोड सर्विस सहित अन्य मार्गो पर सिटी बसें चलाई गई है।
कार्यक्रम में भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, उमेश सुद, कुलभुषण गोयल, जोगिन्द्र शर्मा, राम कुमार गुप्ता, भरतपाल शर्मा, रत्न जांगड़ा सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!