हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का किया उदघाटन
-डायलेसिस सेंटर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा
-इस सैंटर के खुलने से लोगों को रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी डायलेसिस की सुविधा-ज्ञानचंद गुप्ता
पंचकूला, 25 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर सेक्टर 20 पंचकूला में शशि महेश्वरी डायलेसिस सैंटर का उदघाटन किया। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने डायग्नोस्टिक सैंटर का दौरा किया और वहां उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया।
इस मौके पर ट्रस्ट द्वारा श्री गुप्ता का बड़ी फूल माला पहना स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पंचकूलावासियों और अग्रवाल समाज के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल डायग्नोस्टिक एण्ड हैल्थकेयर सैंटर का उदघाटन उनके द्वारा लगभग 2 वर्ष पूर्व किया गया था और उन्हें प्रसन्नता है कि आज उनके द्वारा यहां डायलेसिस सैंटर की शुरूआत हुई है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को रिआयती दामों पर डायलेसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में यह डायलेसिस सेंटर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डायलेसिस सैंटर बनेगा। श्री गुप्ता ने कहा कि अग्रसेन चैरीटेबल सैंटर की स्थापना के समय यहां 200 मरीजों की ओपीडी थी जो आज बढ कर 400 हो गई है। उन्होंने कहा कि ऐसे गरीब व्यक्ति जो धन के अभाव में निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें इस चैरीटेबल सैंटर में बेहतर और रिआयती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
श्री गुप्ता ने अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि ट्रस्ट द्वारा समाज सेवा के कार्य बढ-चढ कर किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ गैर सरकारी संगठन और समाज सेवी संस्थाओं ने आवश्यकता पड़ने पर अपना सराहनीय योगदान देती हैं। कोरोना काल में भी एनजीओ और समाज सेवी संस्थाओं ने घर-घर जाकर राशन, दवाईयां और अन्य आवश्यक वस्तुएं पहुंचा कर लोगों की सहायता की।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र और हरियाणा सरकार का प्रयास है कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जाए इसके लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयूषमान भारत योजना लागू की जिसमें गरीब और बीपीएल परिवार के लोगों को सालाना 5 लाख रूपए तक निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाइ गई है। हरियाणा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आयूषमान योजना का दायरा बढाते हुए चिरायु हरियाणा योजना लागू की गई है जिसके तहत 1.80 लाख रूपए तक की सालाना आय वाले प्रदेश के 29 लाख लाभार्थियों को सरकारी व निजी अस्पतालों में 5 लाख रूपए तक की निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है।
इस अवसर पर अग्रसेन चैरीटेबल ट्रस्ट के प्रेजिडैंट सतप्रकाश अग्रवाल, महासचिव जगमोहन गर्ग, वित्त सचिव अशोक जिंदल, अरूण सिंघल, नितिन अग्रवाल, अशोक जिंदल, मुकेश बंसल, जनक राज गर्ग, सज्जन जिंदल, डाॅ. अजय गोयल, अजय गर्ग, राकेश गर्ग, ओपी गोयल, बृज लाल गर्ग, कैलाश मित्तल, तेजपाल गुप्ता, श्यामलाल गुप्ता सहित ट्रस्ट के अन्य सदस्य और भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।