*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद 3 वर्षों में वित्तीय रूप से हुई सक्षम-कृष्ण ढुल

For Detailed News-

बोले परिषद बाल कल्याण की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को दे रही बड़ा प्लेटफॉर्म
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने ली अधिकारियों की बैठक
बोले परिषद के लिए पिछले 3 साल रहे बेमिसाल

पंचकूला, 30 मार्च- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने मंडल बाल कल्याण अधिकारियों और जिला बाल कल्याण अधिकारियों की मीटिंग ली। जिसमें प्रदेश के सभी जिलों में चलाई जा रही बाल कल्याण की गतिविधियों व कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। कृष्ण ढुल ने कहा कि पिछले 3 वर्षों में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद वित्तीय रूप से बेहद मजबूत हुई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बजट के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2020-21 में 10 करोड़ रुपये बाल कल्याण की गतिविधियों के लिए मंजूर किए गए थे। बजट में संशोधन करते हुए 15 करोड रुपए और मंजूर कराए गए। जो जल्द बाल कल्याण की गतिविधियों पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि 2021-22 वित्तीय वर्ष के लिए 25 करोड रुपए सरकार के बजट में पारित करवा लिए गए हैं। इससे पहले आर्थिक संकट से जूझ रही हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद को बाल कल्याण की गतिविधियां और कार्य करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि परिषद बाल कल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। बच्चों के सपनों को पूरा करने के लिए परिषद बड़ा प्लेटफॉर्म मुहैया करवा रही है। जिसके माध्यम से बच्चे अपनी प्रतिभाओं को निखार रहे हैं। कृष्ण ढुल ने कहा कि गुरुग्राम में आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हेली मंडी बाल भवन गुरुग्राम का उद्घाटन हुआ है। जिसकी लागत 13 करोड़ रुपये है। नूंह में बाल भवन 2 करोड़, 26 लाख, फिरोजपुर झिरका 2 करोड़ 26 लाख, पिंनगवा बाल भवन 2 करोड़ 26 लाख जबकि नरवाना मिनी बाल भवन के लिए 2 करोड़ 65 लाख रुपये मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि परिषद का उद्देश्य बाल कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा देना है। जिसके माध्यम से सभी बच्चे अपना बचपन जी सकें। उन्होंने कहा कि बाल कपयां के लिए पिछले 3 वर्षों में अनेकों योजनायें शुरू की गई है। जिनके माध्यम से बाल कल्याण के क्षेत्र में परिषद सराहनीय कार्य कर रही है।