*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

हरियाणा योग आयोग ने 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत   गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किया नाम दर्ज-जयदीप आर्य

– राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए किया जाएगा सम्मानित

For Detailed News

पंचकूला, 15 अप्रैल- भारत की विभिन्न संस्थाओं के सयुंक्त प्रयासों से आयोजित विश्वस्तरीय 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के तहत निर्धारित लक्ष्य से कहीं अधिक हासिल करने के पश्चात एक राष्ट्रीय स्तर का सम्मान समारोह 16 व 17 अप्रैल को राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा, जिसमें आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।


इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप  आर्य ने बताया कि योग के क्षेत्र में निरन्तर अविस्मरणीय कार्य कर रहे हरियाणा योग आयोग की उपलब्धियों में एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि सम्मलित हुई, जब 75 करोड़ सूर्य नमस्कार अभियान के माध्यम से गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आयुष विभाग एवं हरियाणा योग आयोग को उनके सराहनीय योगदान के लिए सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि हरियाणा के 6000 से भी अधिक सरकारी एवं गैर-सरकारी संगठनों के सहयोग से 10 लाख से भी अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही और सूर्यनमस्कार अभियान के इस वृहद यज्ञ में 27 करोड़ से भी ज्यादा सूर्य नमस्कार कर भारत वर्ष में हरियाणा द्वितीय स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के इस अभियान में विशेष भागीदारी रखने वाली सभी संस्थाओ व विभागों के विशिष्ट अधिकारियों, पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं को सम्मान हेतु आमंत्रित किया गया है। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ सूर्य नमस्कार के वृहद लक्ष्य की प्राप्ति में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा एवं आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के मार्गदर्शन में  हरियाणा योग आयोग ने हरियाणा प्रांत की ओर से अग्रणी संस्था के रूप में भूमिका निभाई है।