बाल दिवस के उपलक्ष्य में करवाई  विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का किया गया आयोजन

-हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन और आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ

For Detailed

पंचकूला, 28 जुलाई-    हरियाणा योग आयोग द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केंद्र भानु के परेड ग्राउंड में वृक्षारोपण समारोह का आयोजन किया गया।  गत 2 वर्षों से हरियाणा योग आयोग एवं  आईटीबीपी संयुक्त रूप से योग एवं ध्यान के कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं।


 हरियाणा योग आयोग के साथ-साथ आयुष विभाग एवं जिला प्रशासन के योग सम्बन्धी कार्यक्रमों में भी बीटीसी की सराहनीय भागीदारी रही है, इस नाते हरियाणा योग आयोग ने उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य एवं आईटीबीपी भानू के महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दुहन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इसके उपरांत डॉ जयदीप आर्य ने योग ध्यान शिविर कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों एवं हिमवीरों को सूक्ष्म व्यायाम, आसन, प्राणायाम एवं ध्यान आदि योग क्रियाओं को करवाया। उन्होंने बताया कि अध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-उर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग-उर्जा विश्व स्वास्थ को दिशा दें रही है।


इसके उपरांत हरियाणा योग आयोग चेयरमैन, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संस्थान, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन पंचकुला के प्रतिनिधियों ने श्री ईश्वर सिंह दुहन का माल्यार्पण करते हुए नागरिक अभिनन्दन किया।


 डॉ जयदीप आर्य ने बताया कि श्री ईश्वर सिंह दुहन ने अर्ध सैनिक बल बीटीसी, आईटीबीपी के महानिरीक्षक पद को सुशोभित करते हुए अर्ध सैनिक बल आईटीबीपी को समग्र रूप से राष्ट्र एवं समाज से जुड़े कार्यों में संलग्न कर एवं हरियाणा सरकार को साथ लेकर जन संवाद, जन सहयोग एवं जन सेवा में लगाकर आदर्श पीपीपी माॅडल स्थापित कर समन्वय एवं सामंजस्य का अद्धभुत उदाहरण प्रस्तुत किया है।


उन्होंने बताया कि योग के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सूर्यनमस्कार एवं योग के क्षेत्र में 5 विश्व कीर्तिमान स्थापित करने में हरियाणा योग आयोग, हरियाणा सरकार का अभूतपूर्व योगदान किया, तदर्थ श्री ईश्वर सिंह दुहन का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवानों के लिए, हिमालय की चोटियों एवं सियाचिन जैसे ग्लेशियर्स पर तैनात हिमवीरों के स्वास्थ्य की रक्षा को लेकर श्री दुहन ने आईटीबीपी के जवानों के प्रशिक्षण में विशेष योग प्रोटोकॉल को सम्मिलित किया है। यह निश्चित रूप से एक मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि आईटीबीपी के जवान स्वस्थ रहें, सशक्त हों एवं सुप्रशिक्षित हों, ऐसी चिंता एवं चिंतन करने वाले श्री दुहन जैसे कर्तव्यनिष्ठ सैनानी पाकर भारत माँ गौरव अनुभव करती है।


इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन ने हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन एवं अन्य संस्थाओं से आये हुये प्रतिनिधियों का नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री दुहन ने बताया कि हरियाणा योग आयोग के सहयोग से योग के बारे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है। विगत दो वर्षों के दौरान हरियाणा योग आयोग तथा बीटीसी भानू के आपसी सहयोग से अभी तक 9 कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है।


कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वास्थ्य एवं पर्यावरण रक्षा का सन्देश देते हुए वृक्षारोपण किया गया।


इस अवसर पर डा0 हरीश चन्द्र, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग, श्री सुनील कांडपाल सेनानी प्रशिक्षण, आरोग्य भारती के प्रांतीय प्रभारी डॉ पवन गुप्ता, सदस्य हरियाणा योग आयोग, श्री नवीन, प्रांतीय प्रभारी, पतंजलि योग समिति, चंडीगढ़, श्री उमेश नारंग, कोषाध्यक्ष, हरियाणा योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन, प्रियंका, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, जसप्रीत, समिता, पंतजलि योग समिति से सत्यवीर, श्री भूटानी एवं भारतीय योग संस्थान के प्रतिनिधि, हरियाणा योग आयोग के कर्मचारी एवं प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र के हजारों पदाधिकारी एवं हिमवीर उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com