IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बुलाई बैठक*

कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति की गई तैयार*


*- कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी रहे बैठक में मोजूद*


*-डेंगू की रोकथाम के लिए बैठक में लिये गए अहम निर्णय*


*-कालका अस्पताल में नई ब्लड टैस्टिंग लैब तथा डेंगू ऐलीसा रीडर किया गया है स्थापित*

For Detailed


पंचकूला, 10 सितंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार उपायुक्त श्री महावीर कौशिक द्वारा कालका और पिंजौर में डेंगू के बढते मामलों की रोकथाम के लिए महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं के सेक्टर 6 स्थित कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें डेंगू के मामलों की रोकथाम के लिए एक कारगर रणनीति तैयार की गई। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीजीएचएस डाॅ. वीना सिंह, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, सिविल सर्जन पंचकूला डाॅ. मुक्ता कुमार, कालका की पूर्व विधायक लतिका शर्मा तथा कालका नगर परिषद के चेयरमैन कृष्ण लाल लांबा भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, नगर परिषद कालका के कर्मचारियों तथा स्वयंसेवकों की तीन सदस्यीय टीमों का गठन करने का निर्णय लिया गया जो कालका और पिंजौर में डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में घर-घर जाकर खड़े पानी में पनप रहे लारवा का पता लगा कर उसे नष्ट करेंगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अतिरिक्त मैन पाॅवर की व्यवस्था की जा रही है। इसके अलावा घरों और खुले स्थानों पर फोगिंग बढाई जाएगी तथा नालियों में दवाई का छिड़काव किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘डूज एण्ड डांट्स’ के पंफलेट छपवा कर वितरित किए जाएंगे। डेंगू से निपटने के लिए सामुदायिक सहभागिता पर बल देते हुए निर्णय लिया गया कि नगर परिषद कालका के पार्षदों द्वारा भी घर-घर जाकर लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिए उपायों के बारे में जागरूक किया जाएगा। बैठक बताया गया कि मरीजों के उपचार के लिए उपमण्डल अस्पताल कालका में डाॅक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ के साथ-साथ प्रयाप्त मात्रा में दवाईयों की की व्यवस्था की जा रही है। विभाग द्वारा कालका अस्पताल में एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा जहां किसी भी आपात स्थिति में सहायता के लिए संपर्क स्थापित किया जा सकेगा। बैठक में बताया गया कि डेंगू व अन्य रक्त संबंधि जांच के लिए कालका अस्पताल में नई टैस्टिंग लैब स्थापित की गई है। यह लैब रविवार को दिन के समय भी खुली रहेगी। इसके अलावा डेंगू वायरस की पुष्टि के लिए अस्पताल में डेंगू ऐलीसा रीडर इंस्टाॅल किया गया है जिसने कार्य करना शुरू कर दिया है।  इस अवसर पर नगर परिषद पंचकूला के उप आयुक्त दीपक सूरा, नगर परिषद कालका की कार्यकारी अधिकारी निशा शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर, नगर निगम पंचकूला के सैनिटरी इंस्पैक्टर अविनाश सिंगला के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी व नगर परिषद कालका के पार्षद भी उपस्थित थे।

ttps://propertyliquid.com/