*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

सिरसा में 10 अप्रैल को स्थापित होंगे भगवान श्री जगन्नाथ के रथ पहिये

-हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल सहित अनेक लोग करेंगे कार्यक्रम में शिरकत


सिरसा, 10 अप्रैल ।

For Detailed News


भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के पावन पहियों का अनावरण 10 अप्रैल को हिसार रोड स्थित रॉयल हवेली में किया जाएगा। इस कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल प्रो. गणेशी लाल व हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शिरकत करेंगे। समारोह में बिजली मंत्री हरियाणा रणजीत सिंह, जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद डा. अजय सिंह चौटाला, पंचायत व विकास मंत्री देवेंद्र बबली भी शामिल होंगे।

https://propertyliquid.com/


हारे का सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सुशीला देवी व ललिता देवी की स्मृति में आयोजित इस भव्य समारोह के बारे में  जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष मनीष सिंगला ने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ के 16 पहियों वाले इस रथ का नाम नंदीघोष है और इसके दो पहिए श्री जगन्नाथ धाम पुरी से सिरसा लाए गए हैं। प्रत्येक पहिये का एक नाम है और यहां पर जो पहिये स्थापित होंगे, उनके नाम ज्ञान व प्रेम हैं। सिंगला ने बताया कि सिरसा में स्थापित होने वाले भगवान श्री जगन्नाथ जी के रथ के पहिए इससे पहले हरियाणा में कहीं भी स्थापित नहीं किए गए हैं । उन्होंने कहा भगवान श्री जगन्नाथ के पवित्र पहिये भगवान श्री कृष्ण के सुदर्शन चक्र की भांति कष्टों व दुष्टों का संहार करते हैं और इन पहियों के दर्शन मात्र से ही इंसान के सभी दुख दूर हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यह सिरसा के लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री जगन्नाथ के रथ के पवित्र पहिये सिरसा में स्थापित हो रहे हैं।